नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में धर्मांतरण का मामला गरमाते जा रहा है.दो समुदाय के बीच लगातार विवाद और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है. नए साल के पहले ही दिन नारायणपुर के एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में भी धर्मांतरण को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों समुदाय के लोगों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. बीच बचाव के लिए गए एड़का थाना  प्रभारी पर भी हमला किया गया. उन्हें भी गंभीर चोट आई हैं. उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है. 


बताया जा रहा है कि यह विवाद शनिवार देर रात से शुरू हुआ.विवाद  दूसरे दिन रविवार तक चला. इस दौरान दोनों समुदाय में जमकर मारपीट हुई. वहीं इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समुदाय की तरफ से लिखित में शिकायत मिलने की बात कही है. मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.इधर मारपीट की घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया है. समाज ने जिले के बखरुपारा स्थित साप्ताहिक बाजार में  विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है. 


दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट


जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के ऐड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव  में शनिवार को रात के अंधेरे में कुछ लोग लाठी-डंडों से लैस और पारंपरिक हथियार लेकर गांव पहुंचे. इन लोगों ने गांव में घरों में सो रहे आदिवासियों को घर से निकाल कर उनके साथ मारपीट की. माहौल बिगड़ने लगा तो वहां से भाग निकले. अगली सुबह रविवार को इस मामले को लेकर ऐड़का थाना में लिखित शिकायत दी गई.इसके बाद घायल ग्रामीणों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल  भेजा. 


इस मामले को लेकर गोर्रा गांव में सामाजिक बैठक रखी गई थी. बैठक में आसपास गांव के ग्रामीण एक जगह इकट्ठा हुए थे. इस दौरान फिर बड़ी संख्या में हमलावर पहुंचे और ग्रामीणों पर फिर लाठी-डंडों और पारंपरिक हथियारों से हमला कर उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी.जैसे ही थाना में इसकी  सूचना मिली.वहां से ऐड़का थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी अपने दल बल के साथ घटनास्थल  पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.लेकिन हमलावरों ने थाना प्रभारी की भी बात नहीं सुनी. हमलावरों ने थाना प्रभारी और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया.इसमें थाना प्रभारी को  गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर से जगदलपुर भेजा गया है.मारपीट की इस घटना में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. उनका नारायणपुर  जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है.


क्या कहना है पुलिस का


नारायणपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. विवादित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 


इस मामले में सर्व आदिवासी समाज और सर्व समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद की अपील की है. बंद को देखते हुए पुलिस ने जिले में चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.सोमवार को बखरूपारा के साप्ताहिक बाजार में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा भीड़ इकट्ठा करने  की जानकारी मिली है.नारायणपुर के कलेक्टर और एसपी ने गोर्रा गांव में स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh: ठंड में सताने वाला कोहरा बनने की क्या है वजह और कैसे बनती हैं ओस की बूंदें? जानें- यहां