Chhattisgarh News: दुर्ग में प्राइवेट स्कूलों पर सख्त हुआ प्रशासन, यूनिफॉर्म और किताब लेने के लिए मजबूर करने पर होगी कार्रवाई, यहां करें शिकायत
Durg News: जिला शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को स्कूल से यूनिफार्म और पुस्तकें लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. अगर ऐसा करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Durg News: कोरोना काल के लंबे समय के बाद फिर से व्यवस्था पटरी आ रही है. कोरोना (Coronavirus) के कारण लगभग 2 साल से स्कूल बंद थे, जो अब खुल गए हैं. ऐसे में कुछ स्कूल आपदा में अवसर ढूंढने की कोशिश करते हैं. प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों को निर्देश देते हैं कि वे बच्चों के लिए यूनिफॉर्म और पुस्तकें स्कूल से ही खरीदें, ताकि स्कूल की तरफ से यूनिफॉर्म और पुस्तकों को मनमानी रेट पर बेचा जा सके. ऐसी शिकायत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कोई भी स्कूल अभिभावकों को यूनिफॉर्म और पुस्तकें लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता.
दरअसल अक्सर देखा जाता है कि जब भी स्कूल का सत्र शुरू होता है तो कई प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को स्कूल से ही यूनिफार्म और पुस्तकें लेने के लिए बाध्य करते हैं. प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करते हुए अभिभावकों को यह कहते हैं कि आपको स्कूल से ही यूनिफॉर्म और पुस्तकें लेनी होंगी. ऐसा इसलिए कहा जाता है ताकि स्कूल प्रबंधन ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें लिखा है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को स्कूल से यूनिफार्म और पुस्तकें लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. अगर कोई भी स्कूल ऐसा करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
स्कूलों को ये निर्देश भी दिए गए
शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा कि नए शिक्षा सत्र के शुरू होने के साथ ही प्राइवेट स्कूलों से कॉपी-पुस्तक और यूनिफॉर्म के लिए दुकान निर्धारित कर अभिभावकों को वहीं से खरीदने के लिए बाधित करने का मामला सामने आ रहा है. इसे लेकर शासन और जिला प्रशासन बहुत ही सख्त है. इसीलिए जिला प्रशासन के अंतर्गत शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है. जिसे सभी स्कूल अपनी सूचना पट्ट पर चस्पा करेंगे और इसकी रिपोर्ट अपने सहायक नोडल अधिकारी या प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
यहां कर सकते हैं शिकायत
हालांकि शिक्षा विभाग ने यूनिफॉर्म और पुस्तकें लेने के लिए बाध्यता को तो दूर कर दिया है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जिस स्कूल का यूनिफॉर्म और पुस्तकें होती हैं, वह मार्केट में नहीं मिलती हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग को इस ओर भी ध्यान देना होगा, ताकि अभिभावकों को आसानी से यूनिफॉर्म और पुस्तकें मार्केट में मिल सके. अगर कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी अभिभावक को स्कूल से ही यूनिफॉर्म और पुस्तकें लेने के लिए बाध्य करता है, तो वे लोग जिला शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने के बाद उन स्कूलों पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें-