Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, पेंड्रा (Pendra) में हिरणों को ले जा रहा वन विभाग का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी हिरण की मौत नहीं हुई है. वन विभाग के मुताबिक, हिरणों को लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पेंड्रा में पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरणों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद ट्रक को खड़ा किया गया और उसके बाद ट्रक का मेंटेनेंस कार्य कराकर उसे रवाना किया गया.
ट्रक ड्राइवर को आ गई थी झपकी
बताया जा रहा है कि हिरणों को रायपुर के नंदन वन से ट्रकों में लादकर कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान पेंड्रा में यह हादसा हो गया. ट्रक में कुल 30 हिरण थे. बताया जा रहा है कि, ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके बाद वह ट्रक को नहीं संभाल पाया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने क्रेन की मदद से ट्रक को दोबारा खड़ा किया गया.
हो रही है जानवरों की मौत
इस घटना के बाद वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. इस हादसे पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में लगातार वन्य प्राणियों की मौत की खबरें आ रही है. गुरुवार को कानन पेंडारी जू में एक भालू की मौत हो गई. इसी तरह हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी हाथियों की मौत की खबरें कई बार आती रहती हैं लेकिन वन विभाग जागरूक नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें-