Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में  आंदोलन में शामिल होकर लौट रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोंडागांव जिले के बनिया गांव के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए और इसमें दो महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जान चली गई.  दरअसल मंगलवार को रायपुर में हुए आंदोलन में शामिल होने के बाद देर शाम बीजापुर जिले के रहने वाले कार्यकर्ता  स्कॉर्पियो वाहन में रायपुर से वापस बीजापुर लौट रहे थे, लेकिन आज बुधवार सुबह बनिया गांव के पास नेशनल हाईवे में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो वाहन चालक ने पीछे से  तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मारी जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए, और मौके पर ही दो महिला कार्यकर्ताओ की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है और  दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है.


कोहरे की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह घने कोहरे  की वजह  और  वाहन चालक को झपकी आने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियों के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. इस हादसे के बाद लंबे समय तक सभी घायल वाहन में ही फंसे रहे जिसके बाद राहगीरों ने  पुलिस और डायल 112 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लोगो की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया है. लेकिन घटनास्थल में ही 2 महिला कार्यकर्ताओ की मौत हो गयी, इधर इस हादसे के बाद  से परिवार वालो में गम का माहौल है. 


हादसे में 5 लोग हुए घायल 
फिलहाल कोंडागांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके गृह ग्राम भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही इस हादसे में घायल 5 लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए भी रेफर करने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और रायपुर में मंगलवार को हुए बड़े आंदोलन में बीजापुर के भी कार्यकर्ता शामिल होने गए थे और वापसी के दौरान इस बड़ी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए.


यह भी पढ़ें:


Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...


कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का निशाना, कहा- अजय मिश्रा को पद पर बने रहने का नहीं है अधिकार