Chhattisgarh News: दुर्ग में कोरोना को हराने के लिए फिर चलेगा वैक्सीनेशन महाअभियान, जानिए- कब होगा शुरू
Durg Corona News: दुर्ग में कोरोना की रोकथाम के लिए दो दिन का वैक्सीनेशन महाभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा.
Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. इसके बाद भी लोग वैक्सीनेशन में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासन द्वारा फिर से वैक्सीनेशन के लिए दो दिन का महाभियान शुरू किया जाएगा. जिसमें वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा. मिली जानकारी अनुसार प्रशासन द्वारा आगामी 18 व 19 जनवरी 2022 को जिले में महाभियान चलाया जाएगा.
15 से 18 वर्ष के पन्द्रह हजार बच्चे शेष बचे
जिले में पन्द्रह से अठारह वर्ष के बच्चों को स्कूल स्तर पर वैक्सीनेशन तेजी से लगाया जा चुका है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक लाख 85 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था. जिसमें सिर्फ तीस हजार बच्चे वैक्सीनेशन के लिए बचे हैं. इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों को भी वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किया गया है, साथ ही फ्रंट लाइन वॉरियर्स को तेजी से प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा, ताकि फ्रंट लाइन के बाद आम लोगों को भी तेजी से प्रीकॉशन डोज लगाया जा सके.
बुजर्गों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज
कोरोना संक्रमण खासकर बुजूर्गों को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते ही जिले में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के पहले साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है, ताकि संक्रमण के बीच इम्युनिटी मजबूत रहे. इसके आलावा फिलहाल फ्रंट लाइन वर्करों को प्रीकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं। इस महाभियान के पहले फ्रंट लाइन वॉरियर्स को प्रीकॉशन डोज लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
सीएचएमओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि, फिर एक बार वैक्सीनेशन से लाभ देने के लिए जिले में आगामी 18 व 19 जनवरी को महाभियान चलाया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस महाअभियान में सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी में स्कूल और कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना को लेकर हुआ फैसला