Durg News: दुर्ग के जिला सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 9:30 दुर्ग संभाग (Durg Division) आयुक्त महादेव कावरे (Mahadev Kavre) अचानक अस्पताल पहुंच गए. संभागायुक्त आयुक्त को अस्पताल में 33 डॉक्टर और 77 नर्स स्टाफ ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.


100 से ज्यादा डॉक्टर और स्टाफ मिले नदारद


दरअसल दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे सुबह 9:30 बजे जिला सरकारी अस्पताल पहुंचेते ही सबसे पहले डॉक्टरों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिनमें 33 डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल की नर्सों का हाजरी रजिस्टर चेक किया जिसमें 77 नर्सों के दस्तखत नहीं थे जिस पर संभाग आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश


संभाग आयुक्त के अचानक जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल का स्टाफ सकते में आ गया.  दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी समय पर अपने विभाग कार्यालय में पहुंचेंगे और हफ्ते में उन्हें 2 दिन छुट्टी दी जाएगी. इसी का जायजा लेने के लिए संभाग आयुक्त महादेव कावरे जिला अस्पताल पहुंचे थे.


संभाग आयुक्त ने जाहिर की नाराजगी


संभागायुक्त महादेव कावरे ने जिला अस्पताल दुर्ग के चिकित्सा अधिकारी वाई. के. शर्मा को कड़े लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि समय पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस के निर्धारित समय और अपनी पालियों में उपस्थित रहें. साथ ही कावरे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उसके मेंटेनेंस के संबंध में चर्चा की गई एवं उसके पर्याप्त और व्यवस्थित रख-रखाव करने के निर्देश भी दिए गए.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब लोगों को मुफ्त में मिलेंगी ये चिकित्सा सुविधाएं