Chhattisgarh News: दुर्ग सांसद विजय बघेल कलेक्टर परिसर में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे, जानिए मामला
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) दो भाजपा प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने भिलाई नगर निगम चुनाव की मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया.
Chhattisgarh Municipal Election Results: दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) दो भाजपा प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने भिलाई नगर निगम चुनाव की मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया है. सांसद का कहना है कि भाजपा के दो प्रत्याशियों वार्ड 56 से जयललिता और वार्ड 64 से उपासना साहू के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों भाजपा प्रत्याशियों को जबरिया हराया गया. सांसद विजय बघेल भाजपा प्रत्याशी उपासना साहू और जय ललिता के साथ कलेक्टर दुर्ग डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को शिकायत पत्र सौंपा.
भाजपा प्रत्याशियों को जानबूझकर हराने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों भाजपा प्रत्याशियों को जानबूझ कर हराया गया है. इस स्थिति में उनके साथ न्याय होना चाहिए. चर्चा में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पूरा मामला उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है और दोनों ही प्रत्याशी न्यायालय की शरण में जा सकते हैं. पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि षडयंत्रपूर्वक मतगणना अधिकारी की तरफ से हार घोषित कर दिया गया. मतगणना के दौरान बार-बार निवेदन पर भी अधिकारी ने मनमानी की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ ठाकुर राम सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र को भूरे बार-बार अनियमितता की जानकारी दी गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अनियमितता को तत्काल सुधार करते हुए दोनों महिला पार्षदों के साथ न्याय प्रदान करें.
असंतुष्ट सांसद कलेक्टर परिसर में धरने पर बैठे
कलेक्टर के साथ चर्चा से असंतुष्ट और न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए सांसद कलेक्टर परिसर में ही धरने पर बैठ गए. दुर्ग भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा कि अगर कानून से न्याय मिल भी जाता है और हमारे प्रत्याशी जीत भी जाते हैं लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर की गलतियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो न्यायपालिका में जिला अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ शिकायत भी करेंगे. उन्होंने जानबूझकर अनियमितता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसी के निर्देश पर टारगेट दिया गया था कि कांग्रेस की सरकार हर जगह बने. भूपेश बघेल की अधिकारियों को सख्त चेतावनी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर ऐसा हुआ है और हम लोग अब चुप नहीं बैठेंगे. मुख्यमंत्री को लोकतंत्र की हत्या करने नहीं देंगे. जनता हमारे साथ है, जनता ने हमें वोट दिया है लेकिन मत के साथ किए गए षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे.
COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 180 नए मामले
Ludhiana Blast: लुधियाना में हुए धमाके पर सरकार गंभीर, गृह मंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक