Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग (Durg) पुलिस ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ना कोई अनोखी पहल करती रहती है. अब दुर्ग पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक और नई पहल की है. दुर्ग पुलिस ने अब एक ऐसा स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट (Smart Traffic Jacket) तैयार किया है, जो ट्रैफिक सिग्नल से कनेक्ट रहेगा और उस जैकेट को ट्रैफिक के जवान पहने रहेंगे. वहीं इससे आम लोगों को ट्रैफिक जवान के द्वारा पहने जैकेट से भी सिग्नल मिल पाएगा.


दुर्ग जिले की ट्रैफिक पुलिस को अब स्मार्ट जैकेट मिल गया है. बेतरतीब ट्रैफिकिंग को कंट्रोल करने के लिए बनाए गए इस विशेष स्मार्ट जैकेट का सोमवार शाम को एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शुभारंभ किया. एसपी पल्लव ने खुद जैकेट पहनी और इसकी विशेषताओं को परखा. एसपी पल्लव भी स्मार्ट जैकेट की खूबियां देख हैरान रह गए. इस दौरान उन्होंने कहा इस जैकेट की मदद से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.


ट्रैफिक सिग्नल से कनेक्ट रहेगा ट्रैफिक स्मार्ट जैकेट
पटेल चौक दुर्ग में एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का ट्रायल लिया. इस स्मार्ट टैफिक जैकेट और टोपी में एलईडी लाइट के साथ रिसीवर लगा हुआ है और सिग्नल में ट्रांसमीटर लगा हुआ है. इसके कारण चौक में लगे सिग्नल के लाइट का कलर बदलते ही जैकेट में भी कलर बदलता है. इस जैकेट के प्रयोग से दूर से आ रहे वाहन चालकों को ड्यूटी पर तैनात जवान आसानी से दिखाई देगें. वाहन चालक सीधे देखकर चलने से सिग्नल जंप नहीं करेगा. वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस आसानी से दिखाई देने पर ड्यूटी पर तैनात जवान भी सुरक्षित रहेगा.


छत्तीसगढ़ में पहली बार बना ट्रैफिक स्मार्ट जैकेट
इस स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का निर्माण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सतीष ठाकुर, सनानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में बीआईटी कॉलेज के आर श्रीनिवास, (इलेक्ट्रीसियन विभाग), राजकुमार, इलेक्ट्रीसियन के द्वारा तीन दिन में तैयार किया गया है. इस जैकेट का इस्तेमाल करने वाला दुर्ग जिला प्रदेश का पहला जिला है. इसके सफल ट्रायल के बाद इसने यातायात जवानों को उपलब्ध कराया जाएगा और आगे प्रदेश के दूसरे जिलों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.



ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आम बजट में किसानों के लिए क्या होगा? मिलेगी राहत या बढ़ेगी लागत की टेंशन, ये है पांच बड़ी मांगे