Chhattisgarh News: ED ने कथित शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री को किया गिरफ्तार, बताई ये वजह
Liquor Scam: कथित शराब घोटाले में ईडी के वकील ने बताया कि एक्साइज डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेट्री की गिरफ्तारी हुई है, इस मामले में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह की गिरफ्तार हो चुकी है.
Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शराब घोटाले में ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई रोजाना तेज होते जा रही है. 2000 करोड़ रुपए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में अब आबकारी विभाग के अपर आयुक्त अरुण पति त्रिपाठी की गिरफ्तारी हुई है. ईडी ने शुक्रवार को एपी त्रिपाठी को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने ईडी 15 मई तक के लिए 3 दिन की रिमांड दी है. इस गिरफ्तारी के साथ ईडी ने शराब घोटाला मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
आबकारी विभाग के बड़े अफसर एपी त्रिपाठी भी गिरफ्तार
दरअसल छत्तीसगढ़ में रोजाना ईडी का एक्शन देखने को मिल रहा है. रोजाना ईडी अलग अलग जगह तलाशी ले रही है. इसके साथ गिरफ्तारियों के दौर भी लगातार चल रहा है. शराब घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को बड़े अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने इस गिरफ्तारी को लेकर बताया है कि एपी त्रिपाठी लगातार दिल्ली मुंबई जा रहे थे. इस लिए ईडी ने एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कस्टडी में पूछताछ करेगी. त्रिपाठी के खिलाफ कई लोगों ने बयान दिया है और इनके लैपटॉप और मोबाइल से डाटा रिकवरी की जा रही है.
एपी त्रिपाठी बार बार दिल्ली मुंबई जा रहे थे इस लिए गिरफ्तार किया
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि मनी लांड्रिंग के केस में छत्तीसगढ़ में एक्साइज डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेट्री की गिरफ्तारी हुई है. एपी त्रिपाठी CSMCL के हेड भी है.इस जांच में उनके खिलाफ सबूत मिले है. एपी त्रिपाठी से के पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है. इसको हम ट्रेस कर रहे है. इससे पहले भी एपी त्रिपाठी को समन देकर बुलाया गया था, तब भी इन्होने अपना बयान रिकॉर्ड कराया है. उनके खिलाफ बहुत सारे दूसरे लोग के स्टेटमेंट आए है. ये बार बार दिल्ली मुंबई जा रहे तो लगा कि इनको अरेस्ट करके के ही पूछताछ की जाए. ये ज्यादा बेहतर लगा इस लिए ईडी ने इनको अपनी कस्टडी में लेकर इन्वेस्टिगेशन करेंगे.
छत्तीसगढ़ में 3 पार्ट में शराब घोटाले का दावा
ईडी के वकील ने शराब घोटाले को लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले 3 पार्ट में चलता है. पार्ट A में शराब निर्माण करने वाले है. उनको सलेक्टिव लाइसेंस देने के लिए रिश्वत लेने पैसा लेने से संबंधित है.पार्ट B में कमीशन कलेक्टर है डिस्ट्रीब्यूट करना है शराब दुकानों से कमीशन कैसे कलेक्ट करना है से संबंधित है. इस संबंध में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है. वहीं गिरफ्तार लोगों की तरफ से लगाए गए आरोपों के जवाब में सौरभ पांडे ने कहा कि इन लोगों की तरफ से मांग किया गया था कि ये जांच निरस्त की जाए. ये पॉलिटिकल मोटिवेट होकर कार्रवाई चल रही है. ये सब बातें है लेकिन हमारी कार्रवाई दस्तावेजी है.
15 मई को चारो को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से शराब घोटाले मामले में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. सबसे पहले कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार कर राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया है. इसमें ईडी ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लों और एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी का दावा है कि एपी त्रिपाठी का इस घोटाले में बड़ी भूमिका थी. वहीं अब 15 मई को चारो को ईडी रायपुर कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: Gaurela Pendra Marwahi: पवटवारी ने वन की जमीन को अपने सहायकों के नाम कराकर, बैंक से दिलाया लोन, सस्पेंड