Balrampur News: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीम ने पिछले एक महीने से डेरा जमाया हुआ है. इस दौरान केंद्र सरकार की दोनों ही एजेंसियां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक आईएएस समेत 3 कोयला कारोबारी ईडी की हिरासत में हैं. इसी क्रम में सोमवार को ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज विभाग में दबिश दी. 


खनिज अधिकारी से की 12 घंटे तक पूछताछ


इस दौरान ईडी की टीम ने बलरामपुर के प्रभारी खनिज अधिकारी अवधेश बारीक से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की. टीम ने खनिज कार्यालय में दस्तावेजों की भी जांच की और जांच के बाद सोमवार रात लगभग 12 बजे ईडी की टीम सहायक खनिज अधिकारी को  अपने साथ लेकर चली गई. बता दें कि, सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इससे पहले रायगढ़ जिले में पदस्थ रहे बारीक के कई ठिकानों समेत रायगढ़ खनिज विभाग के दफ्तर में आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अवधेश बारीक को नोटिस जारी कर तलब किया था.


धमतरी खनिज विभाग के दफ्तर में भी दी दबिश


गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बलरामपुर के अलावा धमतरी जिले के कलेक्टोरेट ऑफिस में संचालित खनिज विभाग के दफ्तर में भी दबिश दी. ईडी की 5 सदस्यीय टीम यहां पहुंची जिन्होंने खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से कई घंटों तक पूछताछ की. इसके पहले बजरंग पैकरा के यहां आईटी ने भी दबिश दी थी. ऐसे में इस केस को भी उससे जोड़ा जा रहा है हालांकि, अब तक इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.


ईडी लगातार कर रही छापेमारी


बता दें कि, इससे पहले ईडी की टीम ने रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में छापा मारा था. इन प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी देर रात पहुंचे और सुबह 5 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारियों ने 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की. जिन जगहों पर छापा मारा गया था, उनमें कारोबारी और CA के घर व दफ्तर शामिल थे.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बीएसपी ने फूंका चुनावी बिगुल, सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान