छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पास एक हाथी ने बुजुर्ग की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शौच के लिए बाहर गया था तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. फिलहाल हाथी के हमले में मृत व्यक्ति के परिजनों को वन विभाग के अधिकारियो ने आर्थिक मदद दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया है.
बुजुर्ग की मौत का मामला भकुरा ग्राम पंचायत के गांव नवारापा का है. मृतक का नाम चेतन राजवाडे था. जानकारी के मुताबिक, चेतन राजवाडे आज सुबह अपने घर से निकलकर नाले की तरफ गया था. तभी उसका हाथी से सामना हो गया. हाथी ने चतन को कुचलकर उसकी जान ले ली. बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और हाथी को भगा दिया. मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई.
परिजनों को मिली सहायता राशि
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्तपाल भेजा गया. इधर चेतन की मौत पर वन विभाग के अधिकारियों ने उसके परिवार वालों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के प्रावधान के तहत 5 लाख 75 हजार शेष राषि कुछ दिनों बाद मृतक के परिजनों को दे दी जाएगी.
हाथियों के झुंड से भटका हाथी
अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के रेंजर गजेंद्र दोहरे ने बताया कि जिस हाथी ने चेतन की जान ली है. वो हाथी जिले के लुण्ड्रा और जशपुर जिले के बगीचा के बीच सलयाडीह जंगल में डेरा जमाए 29 हाथियों के दल से भटका है. हाथियों का यही दल कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय के आस-पास भटक रहा था. इधर जिस भटके हाथी ने चेतन की जान ली है. वो अभी भी अपने दल से अलग कल्याणपुर के जंगल में घूम रहा है. आस-पास के गांवों में अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: