Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में भी चुनावी सुगबुगाहट तेज, अम्बिकापुर में आदिवासी लोगों के बीच पहुंचे अरूण साव
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में जमीन तलाशने में जुटी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अम्बिकापुर पंहुचे जहां उन्होंने आदिवासी बहुल इलाकों को दौरा किया.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक साल में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी सत्ता में वापसी के प्रयास शुरु कर दिए हैं. इसी कड़ी में कुछ महीने पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने अरूण साव पहली बार सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुँचे. गौरतलब है कि सरगुजा छत्तीसगढ़ का एक आदिवासी बहुल इलाका है, और यहां की 14 विधानसभाएं छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी मानी जाती हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
मोहन भागवत के आने की तैयार कर रहे हैं संघ के लोग-अरूण साव
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव रविवार शाम को बिलासपुर की ओर से सड़क मार्ग से होते हुए अम्बिकापुर पहुंचे थे. इससे पहले सरगुजा की सीमा में प्रवेश करते ही तारा से लेकर उदयपुर और उदयपुर से लेकर अम्बिकापुर तक अरूण साव का कई जगहों पर उनका काफिला रुका जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में जितने लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश सरगुजा बीजेपी संगठन ने की थी.उतनी भीड़ सड़कों पर नज़र नहीं आयी. हालाँकि स्वागत के इस क्रम में आख़िरी स्वागत अम्बिकापुर के घड़ी चौक पर हुआ. जहां मीडिया से औपचारिक बात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध,अराजकता और वादाखिलाफी करने वाली सरकार के खिलाफ बीजेपी का हर कार्यकर्ता से सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी,और प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ महतारी का किसने किया अपमान? चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासत शुरू
RSS प्रमुख के सरगुजा दौरे पर कही ये अहम बात
इतना ही नहीं जब एबीपी न्यूज़ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सरगुजा दौरे और उनके दौरे के पहले तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने काफ़ी सोच विचार कर बताया कि मोहन भागवत जी के आने का जल्द ही कार्यक्रम है. लेकिन उसके लिए संगठन और कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद जब उनसे कहा गया कि उनको कोई दायित्व नहीं मिला है क्या? तो उन्होंने कहा जो दायित्व मिलेगा. उसका निर्वहन करेंगे.
प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर बरसे साव
प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में आक्रोश है, उनके साथ अन्याय हुआ है. उनके आरक्षण में कटौती की गई है. जो 32 फीसदी से घटकर 20 फीसदी हो गई है. अनुसूचित क्षेत्र के नौजवान इससे नौकरी और रोजगार पा रहे थे. लेकिन राज्य सरकार ने उससे वंचित करने का काम किया है. और आज सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. शिक्षक भर्ती, सब इंस्पेक्टर भर्ती सहित सभी भर्तियां रुक गई है. इस सभी मुद्दों को लेकर राज्य के युवाओं में बड़ा आक्रोश है.
बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बनेगी. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. उन्होंगे आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ना डरेंगे,ना झुकेंगे. पूरी ताकत से सरकार के जनविरोधी कामों को लेकर लड़ाई लड़ेंगे. आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य के अभाव में लगातार मौतें हो रही हैं. जनता इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पाना चाहती है. हम 2023 में एक बार फ़िर कमल खिलाकर छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा में लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ को शांति और सद्भावना का गढ़ बनाने का काम करेंगे.