छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है. लापरवाही का मामला दुर्ग जिले के ननकट्टी ग्रांम पंचायत में सामने आया है. दरअसल, बिजली विभाग ने किसान संजय कुमार के घर लाखों रुपये का बिल भेज दिया. संजय कुमार के घर में ना तो एसी लगा है और ना ही फ्रिज है. बिजली विभाग का बिल जब संजय के घर आया तो उनका सिर चकरा गया. बिल की भारी भरकम राशि को देखकर पूरा परिवार टेंशन में आ गया. 100 गुना ज्यादा बिल को देखकर सब घबरा गए.
संजय ताम्रकार का कहना है कि हर महीने 300 से 400 के बीच हमारे घर का बिजली बिल आता था, लेकिन इस महीने अचानक 100 गुना से ज्यादा बिजली का बिल देखा तो हैरान रह गया. बता दें कि बिजली विभाग ने संजय को लगभग 2 लाख 26 हजार का बिल भेजा है.
ऑनलाइन 'मोर बिजली एप' में हो रही है गड़बड़ियां
दरअसल, ऑनलाइन मोर बिजली एप शुरू होने के बाद ये सारी ददिक्कतें आ रही हैं. लोगों को ऑनलाइन में बिजली बिल कहीं ज्यादा तो कहीं कम आ रहा है. यही वजह है कि संजय ताम्रकार ऑनलाइन मैसेज के जरिए बिजली विभाग द्वारा 2,26,870 का बिल भेजा गया है. हालांकि, जैसे ही इस बात की जानकारी मीडिया तो लगी और अधिकारियों से इस गड़बड़ी के बारे में पूछा तो आनन-फानन में बिजली विभाग के लोग इस गड़बड़ी का पता लगाने में जुट गए. ऑनलाइन गड़बड़ी होने की बात कहकर 2,26,870 के बिजली बिल को कम करते हुए सीधे 240 रुये किया गया है.
कनिष्ठ अभियंता ननकट्टी के दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन ऐप में ही गड़बड़िया हो रही हैं. लोगों को जागरूक रहना चाहिए, जब तक हाथों में विभाग द्वारा बिजली बिल ना मिले तब तक ऑनलाइन बिल का भुगतान ना करें.
ये भी पढ़ें: