Raigarh News: अपने खेत की फसल सुरक्षा के लिए बिछाए गए करंट की जाल में फंस कर बुधवार को फिर एक नर हाथी की मौत हो गई है. इस मामले में विभागीय सूत्रों की मानें तो जिस किसान ने अपने खेत में करंट का जाल बिछाया था उसी किसान ने हाथी की मौत हो जाने पर खेत के ही फसल के ढेर में हाथी की लाश को छुपा दिया था. जिसकी लाश बरामद की गई है.
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में भारी संख्या में हो रही हाथियों के आमदरफ्त ने ग्राम वासियों की नींदे हराम कर दी है. इस वजह से किसानों ने हाथियों से अपने खेतों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक फेसिंग करना शुरू कर दिया है. ऐसे ही इलेक्ट्रिक फेंसिंग में फंस कर बुधवार को फिर एक नर हाथी की मौत हो गई है. इस मामले में विभागीय जानकारी की मानें तो धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज स्थित ग्राम खम्हार बुढ़ा बगीचा के एक किसान मर्मा हपाल राठिया ने अपने खेत की फसलों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक फेसिंग किया था. जिसमें एक 14 से 15 साल का नर हाथी की करंट के चपेट में आकर मौत हो गई.
खेत में मिली हाथी की लास
इसकी जानकारी वन विभाग के अफसरों को लगने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर हाथी की लाश को बरामद किया गया है. विभाग के अनुसार वहां इलेक्ट्रिक फेसिंग का तार व अन्य उपकरण भी बरामद करने की बात कही जा रही है. धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि नर हाथी की लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही हाथी की मौत का खुलासा हो पाएगा.
पैरा में ही छुपा दिया था लाश
जिस किसान के खेत में नर हाथी की लाश बरामद किया गया है उसने वन विभाग के अफसरों को गुमराह करने की मंशा से हाथी की लाश को खेत में ही पैरा के ढेर में छिपा दिया थ. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत एक या दो दिन पूर्व हुई होगी जिससे बचने के लिए किसान ने अपने ही खेत में हाथी की लाश को छुपा दिया और वन मंडल के अफसरों को इसकी भनक तक लगने नही दिया था.