Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथियों ने महिला पर किया हमला, टुकड़ों में मिली लाश
Dhamtari News: धमतरी जिले के अलग अलग इलाकों में घूम रहे हाथियों ने एक महिला की पटक पटककर जान ले ली है. जिसका शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथियों ने महिला पर किया हमला, टुकड़ों में मिली लाश Chhattisgarh news Elephants attacked woman in Dhamtari body found in pieces ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथियों ने महिला पर किया हमला, टुकड़ों में मिली लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/4179a936a5332293a9acde6de6801114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अलग अलग इलाकों में घूम रहे हाथियों ने अब आतंक मचाना शुरू कर दिया है. अब तक ये हाथी फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाते थे लेकिन अब इंसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं. आलम ये है कि हाथी विचरण क्षेत्र में लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हो रहे है. इसी क्रम में हाथियों के दल ने एक महिला की पटक पटककर जान ले ली है. जिसका शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के दो इलाको में हाथियों का दल घूम रहा है. इनमें पहला दल नगरी ब्लॉक के आसपास में है जबकि दूसरा दल मगरलोड ब्लॉक के आसपास है. दोनो दलों को मिलाकर कुल 55 हाथी इस समय जिले में घूम रहे है. दूसरे दल में 22 हाथी शामिल है जो बीती रात विचरण करते हुए पारधी गांव के करीब पहुंचे और वहां से जंगल की ओर निकल गए. जहां हाथियों को एक झोपड़ी मिली. इसके बाद हाथियों ने सबसे पहले उस झोपड़ी को तोड़ दिया और उसके अंदर सो रही महिला सुखमा बाई की पटक पटककर जान ले ली. हाथियों द्वारा किए हमले से महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए.
महिला की लाश टुकड़ों में मिली
शुक्रवार की सुबह जब वन विभाग का निगरानी दल जंगल की ओर पहुंचा तब मामले का पता चला. वन अमले का कहना है कि जिस तरह से महिला को मारा गया. उससे लग रहा है कि हाथियों ने पटक-पटककर महिला को मारा है. यही वजह है कि कई टुकड़ों में उसकी लाश मिली है. फिलहाल शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)