Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में एक 8 लाख रुपये का इनामी भी शामिल है. मुठभेड़ के दौरान एक ग्रेहाउंड का जवान गोली लगने से घायल हुआ है. पहली मुठभेड़ सुबह 7 बजे बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर के सेमलडोडी इलाके में हुई. तेलंगाना की विशेष नक्सल विरोधी ग्रेहाउंड इकाई की टीम ने DVCM सचिव सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया. सुधाकर पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों ने मौके से शव, एसएलआर, एलएमजी समेत नक्सलियों के सामान, अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए. दूसरी मुठभेड़ सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके में हुई. मारजुम में DRG के जवानों ने एक लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी को ढेर कर दिया. सफलता एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिली.


ग्रेहाउंड पुलिस को मिली सफलता


बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि आज सुबह ग्रेहाउंड की टीम बीजापुर और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग कर रही थी. इल्मीडी थाना क्षेत्र के सेमलडोंडी में नक्सलियों की मौजूदगी पर पहुंची टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. लगभग 3 घंटे तक चली मुठभेड़ में ग्रेहाउंड का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया, जबकि जवानों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए 4 नक्सलियों में से एक नक्सली की शिनाख्त DVCM सचिव सुधाकर के रूप में की गई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि अन्य तीन नक्सलियों की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है. एसपी ने बताया कि सुधाकर काफी लंबे समय से संगठन में सक्रिय था और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना में भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. छत्तीसगढ़ पुलिस को भी सुधार की काफी लंबे समय से तलाश थी लेकिन आज सुबह जवानों ने सुधाकर को एनकाउंटर में मार गिराया.


एक लाख की इनामी नक्सली ढेर


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. तोंगपाल थाना क्षेत्र के मारजुम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी. दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर के DRG जवानों की सर्चिंग पर निकली टीम की नक्सलियों के साथ में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया, जिसकी शिनाख्त मुन्नी के रूप में की गई है. मुन्नी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. हालांकि मुठभेड़ के दौरान पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. 


Republic Day: इन राज्यों की झांकी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने किया साफ, नहीं बदला जा सकता है फैसला


ABP Opinion Poll: गोरखपुर से CM योगी के लड़ने से BJP को पूर्वांचल में फायदा होगा? सर्वे में मिला है चौंकाने वाला जवाब