Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलिंयों के मारे जाने की खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल से जवानों द्वारा 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. और मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
कोठागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया
बकी दें कि तेलंगाना के कोठागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया था. वहीं मौके पर लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. वहीं एसपी, भद्राद्री कोठागुडेम जिला, तेलंगाना ने मुठभेड़ को लेकर बताया कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्री में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें 6 नक्सली मारे गए हैं.
तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF का संयुक्त ऑपरेशन था
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन था. जिसमें बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें