Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा के परिजनों से भी ED करेगी पूछताछ, इन लोगों को किया तलब
सीएम के सलाहकार और उनके परिवार से यह पूछताछ महादेव एप के मामले में की जा रही है. दावा है कि इस एप के जरिए विभिन्न खेलों में सट्टेबाजी की जाती रही है.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बीते दिनों विनोद वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब उनके परिवार के सदस्यों को भी ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है.
जानकारी के मुताबिक ईडी ने विनोद वर्मा के बेटे तथागत, पुनवर्सु को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा उनकी पत्नी जया को भी गुरुवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सीएम के सलाहकार और उनके परिवार से यह पूछताछ महादेव एप के मामले में की जा रही है. दावा है कि इस एप के जरिए विभिन्न खेलों में सट्टेबाजी की जाती रही है. ईडी ने इस बाबत विनोद वर्मा के आवास पर छापेमारी भी की थी. इस बारे में विनोद वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया था कि एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के आधार पर ईडी उनके घर आई लेकिन सभी आरोप निराधार हैं.
विनोद वर्मा ने कहा था कि पत्रिका की रिपोर्ट में जो दावे किए गए हैं, वह झूठे हैं और जिन लोगों से उनके रिश्ते जोड़े गए हैं, वह उनको जानते तक नहीं. जिन चंद्रभूषण वर्मा का जिक्र किया गया है उनसे मैं सिर्फ 1 बार अपने दफ्तर में मिला हूं, वह भी उनके कहने पर. मैंने उन्हें चेताया था कि वह मेरे नाम का कहीं कोई इस्तेमाल नहीं करेंगे.
क्या है महादेव एप?
महादेव ऑनलाइन बुक मामले में ईडी की जांच से पता चला है कि यह प्लेटफॉर्म पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल सहित विभिन्न लाइव गेम्स में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन मदद देता है.
यह प्लेटफॉर्म कार्ड का उपयोग करके तीन पत्ती, पोकर, ड्रैगन टाइगर और वर्चुअल क्रिकेट जैसे कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी देता है.
इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म यूजर्स को भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की छूट देता है. महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर भिलाई, छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं.