Chhattisgarh: विरासत की सियासत में नए चेहरे की जीत, डीडीसी चुनाव में पूर्व मंत्री की बहू विजेता
Koriya News: पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े की बहू ने जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. अब उन्हें विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में विरासत की सियासत में नए चेहरे ने जीत से राजनीतिक आगाज किया है. प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े (Bhaiyalal Rajwada) की बहू को जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बड़ी जीत मिली है. पूर्व कैबिनेट मंत्री की बहू ने यहां से कांग्रेस (Congress) समर्थित प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है.
अब विधानसभा चुनावों में टिकट मिलने की जगी आस
विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस चुनाव में पूर्व मंत्री की बहू को बड़ी जीत मिलने के बाद उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य (DDC) के लिए हो रहे उप चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वंदना राजवाड़े को बड़ी जीत मिली है. 11 हजार 470 वोटों से वंदना राजवाड़े ने चुनाव जीता है. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े के निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संजय टोप्पो को 4086 वोट मिले है. इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी तीसरे नंबर पर, जबकि गोंडवाना समर्थित प्रत्याशी सुखनंदन मिंज दूसरे नंबर पर रहे. गोंडवाना समर्थित प्रत्याशी को 4546 वोट मिले.
दूसरे प्रत्याशी को नहीं मिला एक भी वोट
बता दें कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का जहां घर है. वहां उनकी बहू के खिलाफ लड़े कांग्रेस और गोंडवाना समर्थित प्रत्याशी को एक भी मत नहीं मिला. भैयालाल राजवाड़े की बहू वंदना राजवाड़े को 342 व अन्य को 0 वोट हासिल हुई. वंदना राजवाड़े को जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में जीत हासिल होने के बाद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार देर शाम घड़ी चौक पहुंचे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी कर खुशियां बांटी और पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाई.
जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव को विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इधर बीजेपी उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा चुनाव में भरपुर ऊर्जा से लबरेज मैदान में उतरने को तैयार नजर आ रही है.