Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है. दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय की तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें नंदकुमार साय के हवाले से लिखा गया है कि वह बहुत जल्द बीजेपी छोड़ने वाले हैं, क्योंकि बीजेपी परदेशिया बाहुल्य लोगों की पार्टी है. इस पार्टी ने उनके साथ तो अन्याय किया ही किया. उनके साथ के लोगों को भी संवैधानिक अधिकार से दूर रखा गया.
पोस्ट में लिखी ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की शुरुआती लाइन में यह लिखा है कि अगर 2023 में बीजेपी की सरकार बनी तो वे राजनीति छोड़ देंगे. इधर सोशल मीडिया पर नंदकुमार साय से संबंधित पोस्ट वायरल के बाद उनके निज सचिव की ओर से बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि यह पोस्ट फर्जी है, पूर्व सांसद द्वारा ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है. हम इस मामले की एसपी से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे.
एसपी से करेंगे शिकायत
इस संबंध में पूर्व सांसद नंदकुमार साय की ओर से बताया गया कि जिसने भी नंदकुमार साय के फोटो के साथ इस कथन को पोस्ट किया है. वह उसके खुद से गढ़ी हुई बातें हैं. उनके द्वारा न तो ऐसा किसी मीडिया को बयान दिया गया है न ही सोशल मीडिया में उनके द्वारा कोई ऐसा पोस्ट किया है. नंदकुमार साय के निजी सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है. इस मामले की शिकायत करने वह जशपुर एसपी के पास जा रहे है. इस पोस्ट के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच कराने की मांग की जाएगी. इधर पूर्व सांसद नंदकुमार साय का भी कहना है कि उन्होंने ऐसा कथन पोस्ट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें