Narayanpur News: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर नारायणपुर के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं. जिले के अलग-अलग ग्रामीण अंचलों से पहुंचे लगभग सैकड़ों ग्रामीणों ने मांगों के समर्थन में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है. ग्रामीण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धान का समर्थन मूल्य और वनोपज के दाम बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं. वनोपज ग्रामीणों की आय का मुख्य स्रोत है, लेकिन किसी तरह की पहल नहीं होने से नाराज आज सैकड़ों ग्रामीणों ने रायनार के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि धान के समर्थन मूल्य में 32 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया जाए. इसके साथ ही वनोपज जैसे कोदो, कुटकी, महुआ, टोरा और इमली  के मूल्यों मेंबढ़ोतरी की मांग अबूझमाड़ के ग्रामीण कर रहे हैं.


मांग पूरी होने तक जारी रहेगी लड़ाई


आज सर्व समाज समिति के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों की बड़ी संख्या इकट्ठा हुई. ग्रामीणों ने मांगों की हिमायत में सफेद रंग के कपड़े का बैनर बनाया है. हिंदी और गोंडी बोली में लिखे बैनर में ग्रामीणों ने धान का समर्थन मूल्य और वनोपज का मूल्य बढ़ाने की मांग है. मांग पूरी होने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही जा रही है. दरअसल बस्तर संभाग के अबूझमाड़ इलाके में ज्यादातर आदिवासी ग्रामीण वनोपज पर आश्रित हैं.


धान, वनोपज का दाम बढ़ाने की मांग


लंबे समय से ग्रामीण वनोपज के समर्थन में मूल्य वृद्धि की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ महीने पहले बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की बात कही थी लेकिन अब तक सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया. ऐसे में ग्रामीण खेत में उगाए हुए धान का दाम 32 रुपये प्रति किलो और वनोपज के मूल्यों में बढ़ोतरी करने की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. 


Farm Laws Withdrawn: बैठक के बाद किसान संगठनों का एलान- MSP की गारंटी मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन


Trains Cancelled: एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए रेलवे को क्यों लेना पड़ा ये फैसला