Chhattisgarh News: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है लेकिन अब कांग्रेस को हिमाचल में खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी विधायकों को संभालने में जुट गई है. खरीद-फरोख्त के डर के चलते हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर यानी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.



हिमाचल प्रदेश के ऑब्जर्वर सीएम बघेल चंडीगढ़ रवाना
दरअसल हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 40 सीटों पर शानदार जीत मिली है. इस जीत के साथ हिमाचल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, फिर भी पार्टी को अपने विधायकों के खरीद फरोख्त होने का डर सता रहा है. कल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले विधायकों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी के लिए सीएम भूपेश बघेल चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं.


खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस की पहली जीत
चंडीगढ़ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने हिमाचल में पार्टी को जिताने के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद किसी भी राज्य में कांग्रेस की यह पहली जीत है. यह लड़ाई कांग्रेस की जीत है, कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रियंका जी ने जो दस गारंटी लाई थीं उसका असर दिखा है. प्रियंका जी की गारंटी से जनता का मन बदला.


कांग्रेस को विधायकों के बिकने का डर
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सभी विधायकों को कांग्रेस सुरक्षित जगह ले जाने की चर्चा हो रही है. बता दें कि झारखंड में सियासी उथल-पुथल पर विधायकों को छत्तीसगढ़ लाया गया था. इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या हिमाचल के विधायकों को छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संभावना को नकार दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हिमाचल के विधायक रायपुर नहीं लाएंगे. हमें अपने साथियों को संभाल कर रखना पड़ेगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. किसी स्तर पर जा सकती है.' 


यह भी पढ़ें:


Himachal Election Results 2022: हिमाचल चुनाव में जयराम सरकार के 8 मंत्रियों की हार, मंत्रिमंडल से हटने वालों की जीत