रायपुर एयरपोर्ट से विमानों का आवाजाही फिर शुरू कर दी गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. मंगलवार सुबह से ही रायपुर में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात सेवा प्रभावित हो रही है. विजिबिलिटी कम होने का असर विमान सेवा पर भी पड़ा. आज सुबह करीब डेढ़ घंटे तक विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई. इस दौरान रायपुर आने वाली किसी भी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी.


रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि विजिबिलिटी 400 मीटर है जबकि विमानों की आवाजाही में 1200 मीटर की आवश्यकता होती है. इस कारण एयरपोर्ट में विमानों का आना-जाना हुआ. 9:30 बजे तक कोहरा छंट रहा है. अब हवाई यात्रा पुनः बहाल हो गई है. 


एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ ऐसा
एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. इससे पहले 18 नवंबर को विजिबिलिटी कम होने के कारण नागपुर और भुवनेश्वर फ्लाइट डायवर्ट की गई थी. दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया था. इसी तरह मुंबई से रायपुर की फ्लाइट भी नागपुर डायवर्ट की गई थी.


भारी बारिश की संभावना
उधर, रायपुर मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.


ये भी पढ़ें:


UP News: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है यमुना एक्सप्रेस-वे नाम, 25 नवंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान


Uttarakhand News: शीतकालीन यात्रा शुरु, अब ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकते हैं भक्त