Chhattisgarh News: पत्रकार के सवाल पर पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- 'धूप में घूम-घूमकर चेहरा पड़ गया काला, क्या अब घर भी छोड़ दें'
Chhattisgarh News: रमन सिंह ने कहा कि पीएल पुनिया 3 महीने में एक बार आते हैं और बैठक लेकर चले जाते हैं. प्लेन से आते, प्लेन से जाते हैं और उनको ग्रास रूट के बारे में क्या पता.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) 'काले' पड़ गए हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है. उन्होंने कहा कि लगातार गांव-गांव घूमने से चेहरे का रंग काला पड़ गया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि घर तक छोड़ दें क्या? 15 दिनों से गांव-गांव में घूम रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता धूप में बूथ पर 100 घंटे काम कर रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति की रायपुर प्रदेश कार्यलय में बैठक हुई थी.
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव तक नहीं पहुंच रहे हैं, इसलिए पार्टी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को बार-बार छत्तीसगढ़ आना पड़ रहा है. इसके जवाब में रमन सिंह बोले कि चेहरे का कलर काला हो गया, 15 दिन तो गांव-गांव में थे और कितना रहेंगे, अब घर छोड़ दें क्या? धूप में कार्यकर्ता जा रहे हैं. ट्रेनिंग दी जा रही है और बीजेपी का हर कार्यकर्ता बूथ में 10 दिन में 100 घंटे काम कर रहे हैं, अभी 75 घंटे और देना है.
पीएल पुनिया पर रमन सिंह ने बोला हमला
इसके अलावा रमन सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि पीएल पुनिया 3 महीने में एक बार आते हैं और बैठक लेकर चले जाते हैं. प्लेन से आते, प्लेन से जाते हैं और उनको ग्रास रूट के बारे में क्या पता. दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी के बूथ पर जाकर काम करने को लेकर तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेताओं को बूथ पर ले जाकर काम करवाने के लिए उनकी पार्टी के प्रदेश प्रभारी को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी अपने हंटर से 15 साल के मठाधीश नेताओं को नियंत्रित करने में असफल हो गई.
1 से 14 जून के जन-जन तक जाने का शुरू होगा अभियान
उन्होंने कहा कि सभी बीजेपी नेताओं को हर बूथ में 100 घंटा बिताने का टास्क दिया था. आज हालात यह है कि 100 घंटा के टास्क को घटाकर 75 घंटा करना पड़ा और बीजेपी नेताओं के आगे डी पुरंदेश्वरी को गिड़गिड़ाना पड़ा कि कम से कम 75 घंटा तो बूथ में बिताएं. गौरतलब है कि बीते दो दिनों में बीजेपी की मैराथन बैठक हुई है. इसमें केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल की सफलता कहानी जन-जन तक लेकर जाने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसको लेकर 31 मई से 1 जून तक केंद्रित गतिविधियां रिपोर्ट टू नेशन नाम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा और पुस्तक को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद 1 से 14 जून के जन-जन तक जाने का अभियान शुरू होगा. जिसमें सभी सांसद, विधायक, प्रदेश, जिला मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में 75 घंटे जनसंपर्क गतिविधियों का आयोजन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा- बस्तर शिक्षा कॉलेज में अब डीएड के साथ होगा बीएड भी
Jashpur News: चोरी किए शिवलिंग को मंदिर में वापस रख गया चोर, श्रद्धालु खुश, पुलिस ने ली राहत की सांस