Chhattisgarh: सरगुजा में साढ़े 14 हजार पीएम आवास की अब तक नहीं खुद सकी नींव, पढ़ें रिपोर्ट
PM Awas Yojana: सरगुजा जिले में वर्ष 2020 से 2022 तक इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए शासन स्तर पर 190 करोड़ 63 लाख 20 हजार रुपए का बजट नहीं मिल पाया है.
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में वर्ष 2020 से 2022 तक इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए शासन स्तर पर 190 करोड़ 63 लाख 20 हजार रुपए का बजट नहीं मिलने के चलते 14 हजार 664 निर्माण की नींव भी नहीं रखी जा सकी थी. जिसके चलते इन गरीबों के लिए पक्के आवास का सपना अभी तक सपना ही बना हुआ है. हालांकि छत्तीसगढ़ में सरकार परिवर्तन के साथ ही किश्त की राशि अब जारी होने से निर्माण की अब शुरुआत भी होने लगी है.
वर्ष 2016 से 2023 के बीच सरगुजा जिले के अंबिकापुर सहित बतौली, लखनपुर, लुण्ड्रा, मैनपाट, सीतापुर और उदयपुर विकासखंड में कुल 65 हजार 905 पीएम आवास की स्वीकृति मिली थी. जिसमें से अभी तक 49 हजार 135 आवास पूर्ण हो चुके है जबकि 16 हजार 770 मकान निर्माणाधीन है. इन मकानों में 4751 आवास ढलाई के स्तर पर है. जबकि 11 हजार 770 का निर्माण नींव स्तर पर ही है.
चार किस्तों में मिलता है रुपए
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पात्र और चयनित हितग्राहियों को चार किस्तों में खाते में रकम मिलता है. जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करती है. प्रथम किश्त में 25 हजार रुपए का प्रावधान है जबकि दूसरे और तीसरे किश्त में 45000-45000 हजार रुपए और चौथी किस्त के रूप में 15 हजार के साथ कुल 1 लाख 30 हजार रुपए मिलता है.
किस्त मिलने के साथ ही निर्माण हो गया शुरू
सरगुजा जिला पंचायत के सीईओ नूतन कवंर ने बताया कि जिन पीएम आवास के लिए पूर्व में राशि का आबंटन नहीं मिला था. अब उन आवासों के लिए भी राशि जारी होने के साथ निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक सरगुजा जिले में 75 फीसदी आवास पूर्ण हो चुके है जबकि शेष 25 फीसदी निर्माणाधीन है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पांच हार्डकोर नक्सलियों का पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, इस साल 300 से ज्यादा ने किया सरेंडर