छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में छात्राओं को अपनी टीचर का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालना महंगा साबित हुआ है. आरोप है कि इंस्टाग्राम पर वीडियो डाले जाने से नाराज दो शिक्षिकाओं ने चार छात्राओं की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में छात्राओं को चोटें आई हैं. मामले का पता चलने के बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी मामले की जांच कर रहा है.


छात्राओं की पिटाई का मामला कांकेर जिले में स्थित शहीद राजकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है. 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी एक सहपाठी स्कूल में किसी काम से मोबाइल लेकर आई हुई थी. क्लास में ज्योति मैडम पेपर की जांच कर रही थी. एक छात्रा ने केवल मज़ाक मस्ती में फोन से चंद सेकेंड का वीडियो बना लिया. वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, हालांकि बाद में वीडियो को डिलीट भी कर दिया. वहीं जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो क्लास रूम में ही स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में छात्राओं के गले, शरीर के विभिन अंगों में चोट के निशान हैं.


पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने कहा कि रात करीब 10 बजे स्कूल से ज्योति मैडम का फोन आया था. उन्होंने कहा कि बच्चों ने मेरी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला है. आप लोग कल स्कूल आइए. परिजन स्कूल पहुंचे तो उस दौरान स्कूल की एक अन्य शिक्षिका दीपिका मैडम ने उन्हें रूम के बाहर बिठा दिया और कहा कि हमें बच्चों से कुछ बातें करनी है. इस दौरान रूम में बच्चियों की पिटाई की गई.


मामले की जांच शुरू
स्कूल की प्रिंसिपल मधुर मेश्राम ने कहा कि छात्राओं ने गलती की है. स्कूल में मोबाइल लाना मना है. परीक्षा के दौरान बच्चे मोबाइल का उपयोग कर रहे थे. प्रिंसिपल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Corona Vaccine: क्या दिल्ली, पटना, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, रांची और रायपुर जैसे शहरों के हवाई सफर के लिए वैक्सीन जरूरी है? जानिए- पूरी डिटेल्स


UP Free Ration Scheme: यूपी में गेहूं और चावल के साथ आज से मिलेगा ये फ्रीम सामान, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं लाभ