Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बुजुर्गों का निशुल्क इलाज (free treatment) किया जाएगा. इसके लिए आज से सियान जतन क्लिनिक (Sian Jatan Clinic) का आयोजन किया जा रहा है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का निःशुल्क जाँच करने के बाद सही उपचार किया जाएगा. इस दौरान डॉक्टरों (doctors) की विशेष टीम तैनात रहेगी.
चार डॉक्टर रहेंगे मौजूद
दरअसल रायपुर शहर की 2 शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है. 2 मार्च को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गुढ़ियारी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भांटागाँव में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध जनों का निःशुल्क जाँच और सही उपचार किया जाएगा और अस्पतालों में विशेष रूप से 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों बुजुर्गो के इलाज के लिए मौजूद रहेंगे.
कोई जानवर काट ले तो तुरंत करवाएं इलाज, नहीं तो रेबीज जैसे जानलेवा बीमारी के हो सकते हैं शिकार
इन बीमारियों का होगा इलाज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार समय समय पर जिले में बुजुर्गों के इलाज के लिए ऐसी क्लीनिक आयोजन किया जाता है. इस बार 2 मार्च को आयोजन किया जा रहा है. सियान जतन क्लीनिक आज सुबह से प्रारंभ होगा. जोकि देर शाम तक संचालित होगा. सियान जतन क्लीनिक में नाक,कान,गला, आंख सम्बन्धी समस्या, मोतियाबिंद, हड्डी रोग एवं मांसपेशियों से संबंधित, डायबिटीज,हाइपरटेंशन और न्यूरोलॉजिक संबंधित बीमारियों का निशुल्क जांच के बारे में बताया जाएगा.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी तैनात
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गुढ़ियारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भांटागाँव दोनों ही अस्पतालों में नाक कान गला (ENT) रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रहेंगे. इसके अलावा दंत रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपी की भी सुविधा भी दी जाएगी. इन क्लिनिक का आयोजन रायपुर शहर के उत्तर और दक्षिण छोर में किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgasrh: 4 मार्च से चलाया जाएगा शिशु संरक्षण माह, बच्चों में वितरित की जाएगी फॉलिक एसिड सिरप