Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश का कोतवाली पुलिस ने नगर के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला और उसे पैदल जिला न्यायालय ले जाकर पेश किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल, आरोपी ने सोमवार को मछली की लेन देन के विवाद के बाद अपने दोस्त के पेट में तीन बार चाकू से वार किया था.
मछली के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
जांजगीर थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि सोमवार 21 फरवरी को दोपहर लगभग 1 बजे जांजगीर के गांधी चौक के पास वार्ड 24 निवासी आदतन अपराधी अरूण श्रीवास पिता रघुनंदन श्रीवास का अपने दोस्त कमल कहरा पिता साहेब लाल के बीच मछली की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. मामूली विवाद पर अरूण ने कमल के पेट में तीन बार चाकू से वार किया था और मौके से फरार हो गया था. चाकू के हमले में गभीर रूप से घायल कमल कहरा को पुलिस की डायल 112 की टीम जिला अस्पताल लेकर गई थी. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
इस घटना की पीड़ित के भाई ने जांजगीर थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने भादवि की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर घटना के बाद मौके से फरार आरोपित अरूण श्रीवास को मोबाईल लोकेशन और मुखबीर से मिली सूचना के बाद खोखरा के एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया. आरोपी अरूण श्रीवास आदतन अपराधी है. जिसकी दहशत कम करने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा पुलिस की टीम ने थाना परिसर से उसका नगर में जुलूस निकाला.
पुलिस आरोपी को कचहरी चौक, बीआई चौक से होते हुए पैदल जिला न्यायालय तक लेकर गई. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश से उसे जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में टीआई उमेश साहू, एसआई घनश्याम पटेल, आरक्षक दिलीप सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा और सुनील सक्रिय रहे.
यह भी पढ़ें: