Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दोस्तों ने ही मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं. लहुलुहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले सभी तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामला सरकंडा थानाक्षेत्र का है.


अपने दोस्तों से मिलने गया था अमन 
दरअसल, शहर के नूतन कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अमन यादव अपने दोस्तों से मिलने जोरापारा गया था. जहां उसने अपने पुराने दोस्त 19 वर्षीय अभिषेक यादव, शुभम तिवारी और एक नाबालिग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सभी आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त सभी आपस में झगड़ा करने लगे. कुछ समय तक आपसी बहसबाजी चलने के बाद विवाद बढ़ गया तो अभिषेक और उसके दोस्तों ने अमन के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब अमन ने गाली-गलौज का विरोध किया, तब तीनों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो घायल हो गया और वहीं बेहोश होकर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी लगी, तो लोगों ने घायल अमन को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायल अमन का उपचार जारी है.


सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
वारदात के बाद पुलिस को भी घटना को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अमन के परिजनों को घटना की सूचना दी. सरकंडा पुलिस ने मामले में अभिषेक और 2 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसके जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू और उनकी बाइक को जब्त कर लिया है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर में नक्सली संगठन ने पुलिस कैंप के विरोध में जारी किया प्रेस नोट, दी बड़ी चेतावनी


Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, हत्या को लेकर पर्चे में लिखी यह बात