Chhattisgarh: बलरामपुर जिले में सवा करोड़ रुपये का गांजा जब्त, ऑनलाइन ठगी के साढ़े दस लाख रुपये हुए वापस
Balrampur Police: सायबर संबंधित फ्रॉड के मामले में सायबर सेल की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत दिलाते हुए कुल 10 लाख 42 हजार 700 रुपये वापस करने में सफलता हासिल किया है.
Balrampur News: बलरामपुर जिले में वर्ष 2023 में सायबर संबंधित फ्रॉड के मामले में सायबर सेल की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत दिलाते हुए कुल 10 लाख 42 हजार 700 रुपये वापस करने में सफलता हासिल किया है. इस मामले के तीन प्रकरणों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इसी प्रकार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस ने 5 प्रकरणों में 1 करोड़ 26 हजार रुपये के 5 क्विंटल 43 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर 5 आरोपियों को जेल भेजा है.
बलरामपुर जिले के एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने वर्षभर के गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी 2023 को रघुनाथ नगर क्षेत्र के ग्राम गिरवानी निवासी रामललु जायसवाल के साथ गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नम्बर से 5 लाख 49 हजार 700 रुपये की ठगी की गई थी. इस मामले में रघुनाथ नगर पुलिस ने 15 दिनों के अंदर झारखंड के देवघर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी गई पूरी रकम पीड़ित को वापस कराया. यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला था, जिसमें सायबर फ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है. उन्होंने बताया कि वाड्रफनगर के अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ को भी गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नम्बर से 58 हजार रुपये की ठगी की गई थी. इस मामले में भी वाड्रफनगर पुलिस ने 15 दिनों के भीतर झारखंड के देवघर से आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को पूरी रकम वापस कराया.
24 घंटे के अंदर बैंक डकैतों को किया गया था गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि रामपुर के रविन्द्र सिंह के साथ सायबर ठगों ने 3 लाख 70 हजीर और दिनराम तिग्गा से 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी की थी, जिसके उपरांत पुलिस ने रविन्द्र सिंह को 3 लाख 20 हजार रुपये और दिनराम तिग्गा को पूरी रकम 1 लाख 15 हजार वापस कराया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. एसपी डॉ. सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. 4 अप्रैल 2023 को बसंतपुर पुलिस ने वाड्रफनगर काष्ठागार के पास बस के इंतजार में बैठे आरोपी के कब्जे से 2 लाख 11 हजार रुपये का 21 किलो 220 ग्राम गांजा जब्त किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (सी) के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया.
4 जुलाई को पस्ता थाना क्षेत्र में राहुल सिन्हा पिता ललन किशोर सिन्हा उम्र 23 वर्ष निवासी रंका जिला गढ़वा झारखंड के द्वारा मारुति एस्प्रेसो वाहन में अवैध रूप से 15 किलो 200 ग्राम गांजा परिवहन करते पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) कायम कर जेल भेजा गया. एसपी ने बताया कि 11 अक्टूबर को बसंतपुर थाना क्षेत्र में आरोपी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (48 वर्ष) निवासी कालापानी बरगढ़, उड़ीसा द्वारा 13 लाख 60 हजार रुपये का 90.82 किलो गांजा का परिवहन करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत जेल भेज दिया गया.
76 लाख रुपये का 368.60 किलो गांजा जब्त
एसपी ने बताया कि रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र में आरोपी जितेंद्र वर्मा निवासी ककहरिया बस्ती उत्तर प्रदेश और सूरज वर्मा निवासी मोहनपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा महिन्द्रा एक्सयूव्ही 500 वाहन में 7 लाख 5 हजार रूपये का 47 किलो गांजा परिवहन करना पाये जाने पर एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत कार्यवाही की गई. इसी प्रकार रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में ग्राम कमलपुर में अज्ञात पजेरो कार से 76 लाख रुपये का 368.60 किलो गांजा जब्त किया गया था.
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के अनुसार 19 सितम्बर 2023 को रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुई डकैती की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान रामानुजगंज थाना क्षेत्र में डकैती में शामिल आरोपियों एवं एक्सिस बैंक में डकैती की गई पूरी रकम व ज्वेलरी बरामद कर मय आरोपियों को रायगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया.