एक्सप्लोरर
Chhattisgarh News: भर्रीडांड के गर्ल्स हॉस्टल में खाना नहीं मिलने का मामला, हॉस्टल अधीक्षिका सस्पेंड
Gaurela-Pendra-Marwahi: 4 अप्रैल को सूचना मिली थी कि छात्रावास में खाद्यान्न नहीं है. सूचना मिलने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त के एन मिश्रा छात्रावास पर पहुंचे.
![Chhattisgarh News: भर्रीडांड के गर्ल्स हॉस्टल में खाना नहीं मिलने का मामला, हॉस्टल अधीक्षिका सस्पेंड Chhattisgarh News: Gaurela-Pendra-Marwahi dm Richa Prakash Choudhary suspended bharridand Girls Hostel superintendent ann Chhattisgarh News: भर्रीडांड के गर्ल्स हॉस्टल में खाना नहीं मिलने का मामला, हॉस्टल अधीक्षिका सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/f672187cd932e36285a9ace83b8898e2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(गर्ल्स हॉस्टल में अनियमितता पर कार्रवाई)
Bharridand Girls Hostel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीएम ने गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में खाद्यान्न को लेकर अनियमितता पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (DM Richa Prakash Choudhary) ने हॉस्टल अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है, वहीं सहायक आयुक्त और मंडल संयोजक को नोटिस जारी किया है.
मामला मरवाही ब्लॉक के भर्रीडांड में संचालित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का है. 4 अप्रैल को सूचना मिली थी कि छात्रावास में खाद्यान्न नहीं है. इसकी सूचना गांव वालों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त के एन मिश्रा छात्रावास पर पहुंचे.
इस दौरान वहां भारी संख्या में ग्रामीण भी आग गए. सहायक आयुक्त ने ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों के साथ बात की, लेकिन विवाद हो गया. इसके बाद सहायक आयुक्त ने गेट पर ताला लगा दिया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भी गेट में बाहर से ताला मार दिया. इसकी सूचना सहायक आयुक्त ने कलेक्टर और एसडीएम को दी, जिसके बाद मरवाही एसडीएम हितेश्वरी वाघे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एसडीएम मरवाही हितेश्वरी वाघे को आदेश दिया. जांच में शिकायत को सही पाया गया, जिसके बाद जांच रिपोर्ट कलेक्टर को दी गई.
इनको भेजा गया कारण बताओ नोटिस
जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्रवाई करते हुए प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही के भर्रीडांड प्रभारी अधीक्षिका कुमारी अघनिया पांडव (सहायक शिक्षक) को निलंबित कर दिया है. वहीं छात्रावास और आश्रमों के नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण के एन मिश्रा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सुरेश कुमार देवांगन मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)