Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गौठान बन रहे रोजगार के केंद्र, जून तक 147 करोड़ का बिक चुका है गोबर
Chhattisgarh Gauthan News: छत्तीसगढ़ में सरकारी योजना के तहत गौठान स्थापित किए जाने का काम जारी है. ये गौठान रोजगार के केंद्र में तब्दील हो रहे हैं.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गौठान बन रहे रोजगार के केंद्र, जून तक 147 करोड़ का बिक चुका है गोबर Chhattisgarh News Gauthan became center of employment till June 147 crore dung sell Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गौठान बन रहे रोजगार के केंद्र, जून तक 147 करोड़ का बिक चुका है गोबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/50ef6dac1a736dbd632201cf92f8784e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्थापित किए गए गौठान (Gauthan) समय के साथ स्वावलंबी (Independent) हो रहे हैं और ये स्थान रोजगार के केंद्रों (Employment Centers) में भी बदल रहे हैं. राज्य में पशुपालकों (Cattlemen) की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) की जनकल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) में से एक है 'सुराजी गांव योजना' (Suraji Gaon Yojana). इसके राज्य में गौठान स्थापित किए जाने का क्रम जारी है. राज्य में अब तक स्थापित 8,408 गौठानों में से 3,089 गौठान स्वावलंबी हो गए हैं.
कृषि एवं गोधन न्याय योजना संयुक्त संचालक के सहायक नोडल अधिकारी आरएल खरे ने बताया कि स्वावलंबी गौठान गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण के लिए स्वयं के पास उपलब्ध राशि का उपयोग करने लगे हैं. स्वावलंबी गौठानों में शासन से राशि की मांग किए बिना 15.93 करोड़ रुपये का गोबर भी स्वयं की राशि से खरीदा गया है.
अभी इतने गांवों में हो रहा गौठानों का निर्माण
गौरतलब है कि राज्य में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अब तक 10,624 गांवों में गौठान के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसमें से 8,408 गौठानों का निर्माण पूरा हो चुका है और वहां पर गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण सहित अन्य आयमूलक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इस समय 1,779 गौठानों का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है. शेष 444 गौठानों के निर्माण का कार्य अभी शुरू कराया जाना है.
राज्य में गौठान डे केयर पशु इकाइयां हैं, जहां पशुधन की देखरेख, चारे-पानी और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. गौठानों में पशुओं के लिए हरे चारे के प्रबंध के लिए हाईब्रिड नेपियर ग्रास का रोपण और अन्य चारे की बुआई कर चारागाह का विकास लगातार किया जा रहा है.
इस तरह हो रही गौठानों में बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ बनती दिख रही है. यह योजना इस समय गांवों में आय और रोजगार का प्रभावी विकल्प बन गई है. यही वजह है कि बीते वर्षों में राज्य में निर्मित और संचालित गौठानों की संख्या में 44 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसके चलते गौठानों की संख्या 5,847 से बढ़कर 8,408 हो गई है.
गोधन न्याय योजना के तहत लाभान्वित पशुपालकों की संख्या में भी 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीण पशुपालकों की संख्या एक साल में 1,70,508 से बढ़कर 2,11,540 हो गई है. गोधन न्याय योजनांतर्गत पंजीकृत पशुपालकों की संख्या 3,10,073 है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में छाए घने बादल, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
गोबर से बन रहे कई उत्पाद
गौरतलब है कि राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई थी. इस योजना के तहत पशुपालकों और ग्रामीणों से गौठानों में दो रूपये किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. क्रय गोबर से महिला स्व-सहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस तैयार करने के साथ ही दीया, गमला, अगरबत्ती, गुलाल सहित अन्य सामग्री तैयार कर रहा है. गोबर से प्राकृतिक पेंट एवं पुटटी उत्पादन का काम भी रायपुर के समीप हीरापुर-जरवाय गौठान में शुरू कर दिया गया है.
इस तरह भी हो रहा गोबर का इस्तेमाल
गोबर से विद्युत उत्पादन की भी शुरुआत रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा जिले के गौठानों में की जा चुकी है. गोबर से प्राकृतिक पेंट और पुट्टी बनाने के लिए राज्य के 75 चयनित गौठानों में मशीनें लगाई जा रही हैं. गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित कर वहां प्रोसेसिंग यूनिटें भी लगाई जा रही हैं. राज्य के 227 गौठानों में तेल मिल और 251 गौठानों में दाल मिल स्थापना का काम तेजी से जारी है.
इतने का बिका गोबर
गोधन न्याय योजना के तहत 30 जून 2022 तक की स्थिति में 75.38 लाख क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 147 करोड़ 6 लाख रूपये का भुगतान किया गया है. योजना के तहत गौठान समितियों और स्व-सहायता समूहों को लाभांश के रूप में 136 करोड़ चार लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Price: छत्तीसगढ़ में अब आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए कितने पैसे देने होंगे? यहां जानें कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)