Five Days Work in Week: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. सरकारी कर्मचारियों को अब सप्ताह में पांच दिन काम करने होंगे. आज सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को छुट्टी रहती थी. लेकिन अब हर शनिवार को कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी.


दरअसल, 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर से प्रदेशवासियों को संबोधित किया था. इस दौरान सीएम भूपेश ने ऐलान किया था कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन छुट्टी दिया जाएगा.


सप्ताह में पांच काम करने की अधिसूचना जारी


इस आदेश पर अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रालय से एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली की अधिसूचना जारी किया गया है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य शासन ने शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के दूसरे और तीसरे शनिवार की तरह सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है.


अधिसूचना में आगे ये भी जानकारी दी गई है कि राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों और सभी मैदानी कार्यालयों के लिए कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित की जाती है. इस कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पहले की तरह ही रहेगा. आदेश अधिसूचना जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होगा.


West Bengal की CM Mamata Banerjee को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस, ये है पूरा मामला


Jammu Kashmir: एकतरफा प्रेम प्रसंग में 24 लड़की पर Acid Attack, घटना से लोगों में आक्रोश