Chhattisgarh News: किसान अपने बारदाने में बेच सकेंगे धान, प्रति बोरा इतने रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार
Chhattisgarh News: बारदाना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसान अपने बारदाने में धान को बेच सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार प्रति बारदाना 25 रुपए का भुगतान भी करेगी.
Chhattisgarh News: बारदाना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसान अपने बारदाने में धान को बेच सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार प्रति बारदाने के लिए 25 रुपए का किसानों को भुगतान भी करेगी. दरअसल पिछले एक महीने से राज्य में बारदाने की कमी को लेकर केंद्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा था. लेकिन केंद्र की ओर से राज्य सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं मिला. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान करने का फैसला लिया गया.
इस संबंध में खाद्य विभाग की तरफ से आज आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन से मिली है. खुद के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ किसानों को पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद 7 रुपए बढ़ा दिया गया है.
अपको बता दें की इस वर्ष राज्य में 22 लाख 73 हजार 234 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. किसान प्रति एकड़ 14 क्विंटल 80 किलो धान बेच सकते हैं. ऐसे में अनुमान है की इस वर्ष 105 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी क्योंकि पिछले वर्ष से इस वर्ष धान बेचने के लिए नए पंजीकृत कृषकों की संख्या में एक लाख 49 हजार की वृद्धि हुई है. अब राज्य में धान खरीदी के लिए 5.25 लाख गठान बारदाने की जरूरत होगी. भारत सरकार के जूट कमिश्नर की तरफ से 2.14 लाख गठान बारदाना देने की स्वीकृति दी गई है, इसमें से अभी तक राज्य को 86 हजार 856 नग गठान बरदाने मिले हैं.
Whatsapp: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर लगाया बैन
Mamata Banerjee के 'UPA क्या है' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- BJP से मिली हुईं हैं बंगाल की CM