Raipur News: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने के साथ छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो जाता है. बच्चों को स्कूलों से गर्मियों की छुट्टियां लगनी शुरू हो जाती है और शासकीय कर्मचारियों को दफ्तरों की ड्यूटी से राहत मिलना शुरू हो जाता है. इस वर्ष मार्च महीने के पहले तारीख को महाशिवरात्रि पड़ रही है तो पहले दिन ही अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी होगी. 18 मार्च को होली के अवसर पर छुट्टी रहेगी.
10 दिन बंद रहेंगे शासकीय दफ्तर
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के नए फैसले के बाद मार्च महीने में शासकीय कर्मचारियों की 10 दिन तक तक छुट्टी रहेगी. यानी मार्च महीने के 4 शनिवार और 4 रविवार को शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी है. इसके अलावा महाशिवरात्रि और होली के दिन भी छुट्टी रहेगी. अपको बता दें हालही में राज्य सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिन कार्य प्रणाली लागू किया है. इससे अब हर सप्ताह दो छुट्टियां मिलती है.
मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
इधर, इस महीने बैंक कर्मचारियों की भी छुट्टी की लाइन लगी हुई है. मार्च महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे,इसमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंककर्मियों की छुट्टी रहेगी.इसके अलावा 4 रविवार और 2 दिन महाशिवरात्रि और होली का छुट्टी है. इस महीने केवल 23 दिन का बैंकिंग कार्य संभावित है.इससे आम नागरिकों की परेशानी बढ़ सकती है. बैंक के कार्य प्रभावित होने के साथ सरकारी काम प्रभावित हो सकती है.
स्कूली बच्चों की 32 दिन की गर्मी छुट्टी
वहीं बात करें स्कूलों की तो मार्च महीने में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है जो लगभग पूरे महीने जारी रहेगी. इसके बाद अगले महीने अप्रैल में सामान्य कक्षाओं की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 दिन के क्लास के बाद बच्चों के गर्मियों की छुट्टी शुरू हो जाएगी. इस बार स्कूली बच्चों को 32 दिनों का गर्मी छुट्टी मिलने जा रही है.स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार 15 मई से 15 जून तक बच्चो की गर्मी छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें: