Hamar Labs in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Facilities) मुहैया कराने के लिए सरकारी अस्पतालों (Govt Hospitals) में 'हमर लैब' (Hamar Lab) स्थापित की गई हैं. हमर लैब की सुविधा देश के हर हिस्से में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. अलग-अलग राज्यों को चिकित्सा विशेषज्ञ (Medical Specialist) इन लैब का जायजा लेने आ रहे हैं क्योंकि इनमें एक ही छत के नीचे तमाम जांचों की सुविधा सुलभ है. कहा जा रहा है कि इन में लैब से गुणवत्तापूर्ण जांच और डायग्नोस्टिक सेवाएं सुलभ हैं. हमर लैब राज्य के जिला अस्पतालों (District Hospitals) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Halth Centers) में स्थापित की गई हैं.
जिला चिकित्सालयों की हमर लैब में 120 प्रकार की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की लैब में 50 तरह की जांच की सुविधा है. इन लैबों का संचालन स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के द्वारा किया जा रहा है. जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सस्ती दरों पर विभिन्न तरह की जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हमर लैब स्थापित की जा रही हैं. 'हमर लैब' कोरोना काल में ज्यादा महत्वपूर्ण रही हैं क्योंकि इस दौरान भी ये लैब लगातार सेवाएं देती रहे.
डॉक्टरों के अलावा इन संस्थाओं ने भी किया हमर लैब का दौरा
दूसरे राज्यों के अधिकारी और डॉक्टर अपने राज्यों में इस तरह की लैब स्थापित करने के लिए यहां लैब के अध्ययन भ्रमण के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही सीडीसी, जपाईगो, पाथ और क्लिंटन फाउंडेशन जैसी संस्थाओं ने भी हमर लैब का भ्रमण किया है.
इन जगहों से भी डॉक्टर आने वाले हैं
बताया गया है कि हाल ही में राजस्थान और कर्नाटक के डॉक्टरों और अधिकारियों के दल ने राज्य की हमर लैब का दौरा कर इनकी आधारभूत संरचना और कार्य प्रणाली की जानकारी ली. इसी क्रम में नई दिल्ली के नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC) और असम के डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम भी इसके अध्ययन दौरे पर आने वाली हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक ने यह कहा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि हमर लैब में जांच की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर जिला अस्पताल की हमर लैब के सफल संचालन और इसके अच्छे परिणामों को देखते हुए अन्य जिला अस्पतालों में भी इसे स्थापित किया जा रहा है. राज्य के नौ जिला अस्पतालों- दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और बलरामपुर और तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों- मानपुर, पाटन और पलारी में हमर लैब की स्थापना की जा चुकी है.
सरकार की ओर से दावा किया गया है कि विकासखंड स्तर पर देश की पहली लोक स्वास्थ्य इकाई (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में स्थापित की गई है. वहां हमर लैब के माध्यम से मरीजों को सभी तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh में तैनात इस IAS ऑफिसर की गायकी के फैन हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल