Bastar Rain: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू, मौसम विभाग ने बताया आगे कैसे बरसेंगे बादल
Bastar Weather News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई, इसके चलते किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने आगे हफ्तेभर का हाल बताया है.
![Bastar Rain: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू, मौसम विभाग ने बताया आगे कैसे बरसेंगे बादल Chhattisgarh News Heavy Rain in Bastar gives Relief to Farmers Paddy planting begins Know Meteorological Department Forecast ANN Bastar Rain: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू, मौसम विभाग ने बताया आगे कैसे बरसेंगे बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/6934d02c4356bdc07217c2e317706bec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में बीते चार दिनों से बारिश (Rain) का मौसम बना हुआ है और पूरे संभाग में जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में जिले में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश (Heavy Rain) शुरू हुई. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले हफ्तेभर के लिए बस्तर संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं. अच्छी बारिश होने के साथ ही किसानों (Farmers) के चेहरे भी खिल गए हैं और खेतों में रोपाई का काम शुरू हो गया है. हालांकि, इस बारिश ने जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Nagar Nigam) के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है, बारिश की वजह से शहर के वार्डो और मुख्य सड़कों पर जलभराव (Water logging) देखा जा रहा है, जिससे राहगीरों (Passersby) को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उड़ीसा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने का आसार है जबकि अभी राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है और इसका असर रविवार को भी पड़ने की पूरी संभावना है, पूरे बस्तर संभाग में इस द्रोणिका का असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानी ने बताया कि अब तक बस्तर में बीते चार दिनों में ही अच्छी बारिश हुई है और आगे भी हफ्तेभर अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
किसान खुश लेकिन राहगीर परेशान
अच्छी बारिश के कारण किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है. बारिश अच्छी हुई तो धान की फसल भी अच्छी होगी. हालांकि, अभी औसत से कम बारिश हुई है. किसानों को भी उम्मीद है कि आगे अच्छी बारिश होगी.
एक तरफ जहां बस्तर में हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहरवासी नगर निगम के आधे अधूरे काम की वजह से काफी परेशानी उठा रहे हैं. ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण शहर में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो रहा है और राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं. जलभराव के चलते मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है, साथ ही वार्डों में भी पानी जमा हो रहा है, हालांकि, निगम की महापौर सफिरा साहू निगम ने कर्मचारियों के राहत कार्य में लगे होने की बात कही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)