Korba News: नए साल के नजदीक आते ही पिकनिक, पार्टी और सैर सपाटे का दौर शुरू हो गया है. लोग प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जांजगीर चांपा जिले के कुछ युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए कोरबा जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायल जांजगीर के खोकसा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी पिकनिक मनाने के लिए कोरबा के सतरेंगा जाने के लिए निकले थे इसी बीच उनकी गाड़ी बालको थानाक्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनके परिजनों को हादसे की सूचना भिजवाई गयी.


अनियंत्रित होक 20 फीट नीचे नाले में गिरी स्कॉर्पियो


 जांजगीर चांपा जिले के खोकसा गांव के रहने वाले 8 युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए कोरबा के सतरेंगा के लिए निकले थे. इसी दौरान इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर अजगरबहार के पास पुल से करीब 20 फीट नीचे नाले में गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी जानकारी डॉयल 112 और बालको पुलिस को दी गई. 


पलटी गाड़ी से लोगों को बाहर निकालने में करनी पड़ी मशक्कत


पुलिस ने बताया कि अजगरबहार के पास पुल के नीचे गाड़ी गिर गई थी. सभी लोग वाहन में फंसे हुए थे, जिन्हे स्थानीय लोगों ने निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वे इन सबको नहीं निकाल सके. स्कॉर्पियो के पलट जाने से इन्हें निकालना मुश्किल हो रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों को बाहर निकाला. 


तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा


इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार आठों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण वो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. घायलों में 5 युवकों की हालत ज्यादा गंभीर है, जिनमें पंकज कश्यप (22 वर्ष), सधांश (18 वर्ष), करण यादव (17 वर्ष), समीर कश्यप (18 वर्ष) और संदीप (22 वर्ष) शामिल है. ये सभी आपस में दोस्त हैं और जांजगीर के खोकसा गांव के निवासी हैं.


जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर घायलों का बयान दर्ज किया गया है. वहीं इनके परिजनों को सूचना दी गई है. वहीं आगे की जांच के लिए केस डायरी बालको थाना भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुए ने मचाया आतंक, कलेक्टर की लोगों से अपील- सावधानी बरतें