Narayanpur News: घोर नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में अब होगा हाई स्पीड इंटरनेट, फ्री वाईफाई जोन बनाने की तैयारी तेज
Internet in Abujmarh: छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में प्रशासन के प्रयासों से फ्री वाईफाई जोन बनाया जा रहा, जहां जल्द हाई स्पीड इंटरनेट सेवा चालू हो जाएगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Highly Naxal Affected Area) नारायणपुर (Narayanpur) के अबूझमाड़ (Abujmarh) में लगातार प्रशासन (Administration) अपनी पहुंच बना रहा है. हाल ही में इस एरिया के करीब 2,400 किसानों (Farmers) को मसाहती पट्टा वितरण (Masahati Patta Distribution) करने के साथ ही अब इस इलाके में कनेक्टिविटी (Connectivity) पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए अबूझमाड़वासियों (Abujmarh Residents) को इंटरनेट (Internet) की सुविधा पहुंचाई जा रही है. अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक (Orchha Block) को फ्री वाईफाई जोन (Free WiFi Zone) बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है.
वाईफाई जॉन का लाभ ओरछा ब्लॉक के लगभग पांच किलोमीटर रेंज में रहने वाले रहवासियों को मिलेगा. नारायणपुर कलेक्टर ने कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा से अबूझमाड़वासियों के साथ ही स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को काफी फायदा मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही ओरछा ब्लॉक के लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी.
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने यह कहा
नारायणपुर कलेक्टर और प्रशासन की टीम ने मंगलवार शाम को ओरछा ब्लॉक का दौरा कर पूरे इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अबूझमाड़ को नारायणपुर शहर से जोड़ने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. सड़क बिजली की सुविधा के साथ-साथ ओरछा ब्लॉक में अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवा की कवायद शुरू की गई है.
कलेक्टर ने कहा कि ओरछा ब्लॉक को फ्री वाईफाई जोन बनाया जा रहा है और यह हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पांच किलोमीटर की रेंज में होगी. उन्होंने कहा कि इससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी प्रशासनिक विभाग के कार्यालय, आश्रम-छात्रावास और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पुलिस थाना और सीआरपीएफ के बेस कैंपो में भी पूरे 24 घंटे के लिए नेट की उपलब्धता होगी. उन्होंने कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट से शासकीय कामों में भी किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी और बच्चों की पढ़ाई भी बेहतर तरीके से हो सकेगी.
कलेक्टर ने आगे यह कहा
कलेक्टर ने कहा कि अभी सभी शासकीय कामों के लिए और नेट की सुविधा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्कूलों और कैंप के जवानों को नारायणपुर शहर आना पड़ता है, इसे ही ध्यान में रखते हुए ही फ्री वाई-फाई जोन बनाया जा रहा है. इससे इंटरनेट से जुड़े किसी भी काम के लिए नारायणपुर मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और ओरछा से ही सारे काम हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आने वाले कुछ ही दिनों में यह सुविधा ओरछा ब्लॉक के निवासियों को मिलने लगेगी.
यह भी पढ़ें- Surguja News: मैनपाट इलाके में हाथियों के बाद अब तेंदुए की दहशत, बछड़े को बनाया शिकार