Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में जंगली जानवरों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. आए दिन शिकारियों के जाल में फंसकर जानवरों की मौत हो रही है. ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले के सीपत थानाक्षेत्र से सामने आया है. यहां जंगली जानवरों का शिकार करने निकला शिकारी खुद शिकार बन गया. वहीं एक हिरण की भी मौत हो गई. दरअसल, 28 मई की रात को चार व्यक्ति ग्राम कनई के सतीमुड़ा तालाब के पास शिकार करने गए थे. और जंगली जानवर को फंसाने के लिए तालाब के पूर्व की ओर बांस का खूंटी गाड़कर उसमे तार लपेट दिए. फिर विद्युत खंभा से विद्युत चोरी कर उसमें सटा दिए. जिसकी चपेट में आकर एक चीतल और एक शिकारी रूप सिंह गोंड की मौत हो गई.


ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग दी जानकारी 


29 मई की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद वन विभाग को जानकारी देकर थाना सीपत की टीम प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार एवं उप निरीक्षक रामनिरंजन राठिया के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई. प्रारंभिक जांच एवं पूछताछ में पता चला कि मृतक रूप सिंह गोंड को महिपाल सिंह मरावी, बीरबल कुमार पोर्ते और एक अन्य व्यक्ति के साथ रात में देखा गया था. सभी सतीमुड़ा तालाब के पास शिकार करने के उद्देश्य से आए थे.


धारा 109 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम तहत अपराध दर्ज 


बीती रात की गतिविधि की जानकारी मिलने के पश्चात प्रशिक्षु आईपीएस विकास सिंह, प्रधान आरक्षक महादेव खूंटे और आरक्षक शरद साहू आरोपियों की खोजबीन में निकल गए. ग्राम कनई में आरोपियों की पातासाजी करने पर पता चला कि वे लोग सिल्ली बोईदा तरफ गए है. जिसके बाद ग्राम सिल्ली बोईदा में छानबीन करने पर दो आरोपी बीरबल कुमार पोर्ते और महिपाल सिंह मरावी को पकड़ा गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि तीसरा व्यक्ति जनक नाई ग्राम लोटनपारा का निवासी है. जनक नाई के घर दबिश देने पर वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस टीम ने 30 मई की रात में 2:30 बजे जनक नाई के घर दोबारा दबिश देकर उसे पकड़ा.इस मामले में पुलिस ने बीरबल कुमार पोर्ते, निवासी सिल्ली बोईदा थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा, महिपाल सिंह मरावी निवासी कनई थाना सीपत, जिला बिलासपुर और जनक नाई निवासी लोटनपारा जयंती नगर थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा के खिलाफ धारा 304 आईपीसी, धारा 135 विद्युत अधिनियम, धारा 109 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है.




यह भी पढ़े-


Chhattisgarh के मैनपाट में आलूबुखारा और आडू-सतालू की खेती किसानों के लिए बन सकती है वरदान, जानिए कैसे


Chhattisgarh Weather Update: केरल में मानसून ने दी दस्तक, छत्तीसगढ़ में अभी करना होगा इंतजार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम