Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नाराज पत्नी को मनाने गए पति ने पत्नी के जिद के चलते उसकी हत्या कर दी. मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है. जहां मनीराम नाम के युवक ने अपनी पत्नी के घर में ही उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. वजह बस इतनी थी कि वह नाराज पत्नी को मनाने अपने ससुराल आया हुआ था और यहां बकायदा 4 दिनों तक अपने पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन आखिरी तक पत्नी के वापस ससुराल नहीं जाने की जिद पर पति ने उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया.
पति से नाराज होकर गई थी मायके
दंतेवाड़ा पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को नारायणपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस दंपति की नई-नई शादी हुई थी और जिसके बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. दोनो के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या ही कर डाली. फिलहाल आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि दंतेवाड़ा की रहने वाली मंजू लेकामी की शादी नारायणपुर जिले के ओरछा में रहने वाले मनीराम से हुई थी. मंजू अपने ससुराल में रह रह रही थी, लेकिन पति के साथ घरेलू विवाद होने के चलते वह नाराज होकर दंतेवाड़ा अपने मायके आ गई. जिसके बाद उसका पति मनीराम भी दंतेवाड़ा आया और यहां बकायदा 4 दिनों तक रुक कर अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की, और वापस चलने को कहा, लेकिन दोनों के बीच विवाद होता रहा.
घर वालों ने दी पुलिस को जानकारी
इस बीच 4 दिन बाद जब महिला के घर वाले कहीं बाहर गए हुए थे, इस दौरान मनीराम ने अपनी पत्नी मंजू लेकामी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने घर पहुंचकर मंजू लेकामी की लाश देखकर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी और अपने दामाद पर आशंका जताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटना के कुछ ही घंटों बाद तुमनार इलाके से आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर मनीराम ने बताया कि शादी के बाद से अक्सर दोनों के बीच घरेलू विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार वह नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. मान मुनव्वल के बाद भी वापस आने को तैयार नहीं थी, जिस वजह से उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उस पर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई और वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.