Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मामूली बात को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिव ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस को दी गलत सूचना
दरअसल 22 मार्च को ग्राम डांडकरवां निवासी राजेश खैरवार ने रेवटी चौकी में सूचना दी कि उसकी पत्नी सीता कुंवर ने शराब का सेवन किया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में डॉक्टर्स को पता चला कि महिला की हत्या की गई है. इस मामले से एसपी राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया. इस पर उन्होंने चौकी प्रभारी को अपराध पंजीबद्व करते हुए बारीकी से हर पहलुओं पर जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने जांच के दौरान मृतका के पति राजेश से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने पूरा खुलासा किया. उसने बताया कि सोमवार को घर में बनाए खाना को पत्नी के द्वारा गिरा देने पर आवेश में आकर पत्नी के साथ मारपीट की. आरोपी ने आगे बताया कि पत्नी का सिर दीवार में मारने से उसे चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.
कई धाराओं में मामला दर्ज
वहीं आरोपी के द्वारा घटना के तथ्यों को छुपाते हुए पत्नी की मृत्यु शराब पीने से होने की सूचना दी. मामले में आरोपी राजेश खैरवार पिता सोनसाय (30 वर्ष) निवासी डांडकरवां के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें
Khairagarh Bypoll: नामांकन से पहले कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल होंगे शामिल