Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वोले विधानसभा चुनाव से पहले एक और आईएएस ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व आईएएस शैंकी बग्गा नौकरी छोड़ के बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके बीजेपी ज्वाइन करने से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं.  बग्गा ने राजनीति में आने के पीछे कारण भी बताया. पूर्व आईएस बग्गा ने कहा, "वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित हैं और खुद भी जमीनी स्तर पर देश सेवा करना चाहते हैं." इससे पहले 2018 में आईएएस ओपी चौधरी  ने नौकरी छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.


बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर शैंकी बग्गा का स्वागत


दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की. इस दौरान ट्रेन राजनांदगांव पहुंची तो उसका वेलकम किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी नेता पहुंचे हुए थे. यहां पर पूर्व आईएएस अफसर शैंकी बग्गा भी पहुंचे. उन्होंने वहीं से अपना इस्तीफा भेजा और वीआरएस के लिए आवेदन किया. इसके बाद बीजेपी ज्वाइन करने की घोषणा कर दी. फिर बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. 



2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव


आपको बता दें कि अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पहले एक आईएएस ऑफिसर ने नौकरी छोड़ कर बीजेपी प्रवेश किया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी रणनीति तैयार करने के लिए लगातार बैठकें कर रही हैं. 


आईएएस ऑफिसर ने कहा- मैं प्रधानमंत्री के कामों से प्रभावित हूं


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद शैंकी बग्गा ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नेतृत्व है, वह बहुत ही अच्छा है". मैनें उसी से प्रेरित होकर इस्तीफा दिया, सोचा कि देश सेवा के लिए अपना जीवन व्यतीत करूं. मैंने सात साल आईएएस के रूप में काम किया है. उससे समझ में आया कि अभी जो समय है, आने वाले 25 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 40 मीलियन होने वाली है. इस सपने को साकार करने के लिए हमें ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा."


कौन हैं आईएएस शैंकी बग्गा?


पूर्व आईएएस शैंकी बग्गा मूल रूप से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले है. वो 2013 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले IIT बांबे से एमटेक किया. सिविल सेवा में चयनित होने के बाद शैंकी बग्गा ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नागपुर के भंडारा और ओडिशा में काम किया. शैंकी बग्गा  एक युवा आईएएस है और अभी वह राजनांदगांव में ही रह रहे हैं.


Bastar News: सरकारी हॉस्टलों में अव्यवस्था का बोलबाला, शौच के लिए बाहर जाते हैं छात्र, संभागीय छात्र संघ ने की यह मांग