Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गांव से भारी मात्रा में शराब लेकर दूसरे गांव में बेचने के लिए जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और रामानुजनगर थानाक्षेत्र में उसे धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से भी शराब पकड़ी गई है जो उसने बेचने के लिए रखी थी.
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
रामानुजनगर थाना प्रभारी विकेश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ग्राम कनकपुर का रहने वाला मुकेश अपनी मोटर साइकिल पर अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए गणेशपुर गांव की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की योजना बनाई. थाना प्रभारी ने सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल को इस बारे में जानकारी दी, जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
भारी मात्रा में शराब बरामद
इस खबर के मिलते ही थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम हनुमानगढ़ में घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी मुकेश अपनी मोटरसाइकिल से यहां होकर गुजरा, पुलिस ने उसे रोक लिया. युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि उसने अपने घर में भी गोवा शराब छुपाकर रखी है. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 450 पाव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब जप्त की.
जब्त शराब की कीमत 71500 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.