Chhattisgarh Illegal Sand Excavation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) जशपुर (Jashpur) में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दे चुके हैं. इसके बावजूद जिले में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. रसूखदार लोग नदी में पोकलेन लगाकर अवैध रेत उत्खनन करा रहे हैं. यही नहीं रेत का उपयोग नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में किया जा रहा है. इस बीच प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है या यूं कहें कि नेताओं के संरक्षण की वजह से नतमस्तक हैं. इसे लेकर अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
दरअसल कुछ दिनों पहले पूरे छत्तीसगढ़ में अवैध परिवहन के मामले में सैकड़ों कार्रवाई की गई, चाहे वो अवैध मिट्टी हो या अवैध कोयला का कारोबार. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद जशपुर जिला प्रशासन ने भी जिले में अवैध रेत उत्खनन के छोटे मामलों पर दर्जनों कार्रवाई की और अपनी पीठ थपथपाई. लेकिन अब आलम ये है कि प्रशासन के नाक के नीचे जिले में मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अवैध रेत उत्खनन का कारोबार किया जा रहा है.
कार्रवाई करने से कतरा रहा प्रशासन
कांसाबेल शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर मैनी नदी से अवैध उत्खनन कर नेशनल हाइवे-43 के निर्माण में रेत की सप्लाई की जा रही है. आपको बता दें कि एक कांग्रेस नेता के पुत्र को मैनी नदी में ही टांगरगांव के पास रेत खदान की लीज मिली थी, लेकिन अपने रसूख की वजह से मैनी नदी में कई जगहों पर मशीन लगाकर अवैध रेत उत्खनन कराया जा रहा है. अभी ग्राम पंचायत लमडांड़ में मैनी नदी में मशीन लगाकर रोज दर्जनों ट्रिप हाइवा से रेत निकाली जा रही है. ऐसा नहीं है कि इस मामले कि जानकारी प्रशासन को नहीं है. आम लोगों को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े जाने पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने वाला प्रशासन रसूखदारों पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है.
तहसीलदार ने कही ये बात
इस मामले को लेकर कांसाबेल तहसीलदार सूर्यकांत साय का कहना है कि समय-समय पर शासन-प्रशासन से जो निर्देश प्राप्त होते हैं, उसके आधार पर हमलोग अवैध उत्खननों पर कार्रवाई करते हैं. लगभग महीना भर पहले अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई थी और सभी अवैध उत्खनन स्थानों का चिन्हांकन करके इस पर रोक लगाया गया था. आज सूचना मिली है, उसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. अगर गैरकानूनी तरीके से खनन किया जा रहा है, तो उसमे निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-