Chhattisgarh News: भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक आज, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सीएम भूपेश बघेल की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें सबकी निगाहें पेट्रोल-डीजल के दाम में होने वाली कटौती के फैसले पर हैं.
![Chhattisgarh News: भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक आज, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम Chhattisgarh News: Important meeting of Bhupesh Baghel cabinet in Raipur, petrol and diesel prices may come down ANN Chhattisgarh News: भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक आज, कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/b38c5293b7f071429831b8e883c9adf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों को रखा गया है. खासतौर पर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल- डीजल पर वैट घटाने का प्रस्ताव और प्रदेशभर सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के विषय पर निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए जा सकते है.
पेट्रोल-डीजल के कम हो सकते हैं दाम
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ ये बैठक होगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर लिया जा सकता है. क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल दाम कम करने पर चर्चा की है. इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कई बार अपने बयान में यह दावा किया है कि पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे. फिलहाल राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.86 रुपए और डीजल 93.77रुपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है .
स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की तैयारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अगस्त से आधी संख्या में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था. अब सरकार 100 प्रतिशत उपस्थिति में सभी स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही हैं. भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर भी गंभीता से चर्चा हो सकती है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने प्रस्ताव भेजा है. आने वाले बोर्ड परीक्षाओं को भी इस बार ऑफलाइन लेने के विचार में है स्कूल शिक्षा विभाग इस लिए सभी स्कूलों में बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है.
धान खरीदी के पहले हो रही बारिश पर सरकार की नजर
वहीं एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर भी नए खरीदी केंद्र खोलने, बारदाने की व्यवस्था और पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान पर निगरानी को लेकर भी चर्चा होगी. तस्करी रोकने के लिए सरकार पहले ही कह चुकी है.साथ ही पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो रही हैं. इससे फसल नुकसान होने का अनुमान है. इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं. वहीं आगामी शीतकालीन सत्र में शासकीय प्रस्तावों पर भी आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है. बता दें की 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र है. विधासभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र के हाल ही में अधिसूचना भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)