Ambikapur News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में पहली बार अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर लगातार तीन बार पेट्रोल बम फेंक कर सनसनी फैला दी. रविवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच महामाया रोड में यह वारदात हुई. घटना से मोहल्लेवासी दहशत में रहे. खबर पर जब पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा तब हिम्मत जुटा लोगों का हुजूम बाहर उमड़ पड़ा. देर रात तक सड़क पर लोगों का मजमा लगा रहा, मगर पुलिस एक भी बदमाश को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. पिछले कुछ समय से अम्बिकापुर में लचर पुलिस व्यवस्था के चलते अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन तलवारबाजी और हथियारों का प्रदर्शन बेखौफ किया जा रहा है. इन बदमाशों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है. सूचना के बावजूद न तो पुलिस कभी तत्काल मौके पर पहुंचती है और न ही समय रहते कोई सार्थक अभियान छेडा जाता है. महानगरों की तर्ज पर युवाओं, नाबालिगों का नया-नया गिरोह सड़क पर आतंक मचाते आए दिन नजर आ रहा है. 


पुलिस का पेट्रोलिंग पार्टी भी हो गया लापता


अम्बिकापुर शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी से लगातार गस्त कराने का दावा भी किया जाता है, मगर जमीन हकीकत चिंताजनक है. शहर के संदिग्ध इलाकों में न तो कभी पुलिस नजर आती है और नहीं पेट्रोलिंग पार्टी. नशेडियों, बदमाशों का लगातार उत्पात बढ रहा है. नागरिकों का कहना है कि अम्बिकापुर के इतिहास में यह पहला अवसर है जब बेखौफ अपराधियों के गिरोह के द्वारा खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर हदशत फैलाया गया हो. नागरिकों का यह भी कहना है कि ब्रम्ह रोड में हथियारबंद युवकों को देख तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई थी, मगर एक भी बदमाश नहीं पकड़े गए.


एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक घटनाएं


कुछ दिनों पूर्व ही अम्बिकापुर शहर के मायापुर चांदनी चौक के समीप चलती बाइक से बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक के उपर तलावार से हमला किया था. इसके पूर्व चांदनी चौक के समीप ही एक युवक की बदमाशों ने लोहे की राड़, डंडे से बेदम पिटाई करते हुए आतंक फैलाया था. इसके पूर्व सद्भावना चौक में अज्ञात बदमाशों ने सरेराह एक महिला के साथ मारपीट की थी. इसके बाद सर्किट हाउस के सामने, नवापारा चर्च मैदान, सहित अन्य इलाकों में लगातार इस तरह की घटनाएं हुई है, मगर पुलिस एक भी मामले में अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.


कांच की बोतल में पेट्रोल भर बनाया बम


कोतवाली पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के द्वारा महामाया मार्ग निवासी एक परिवार रविवार की रात घर पर मौजूद था. रात करीब 10 से 11 बजे के बीच परिवार के सदस्यों ने लगातार तीन धमाके की आवाज सुनी. बाहर निकले तो देखा की दीवार के बाहर की ओर लगे विद्युत मीटर में आग लगी हुई है, पर्दा भी जल रहा है. पेट्रोल गंध आने पर जब आस-पास देखा गया तो नजर आया एक कांच की बोतल टूटी हुई है, उसमें बाती भी लगाया गया था और बोतल से पेट्रोल महक रहा था. संभवतः बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 285, 436 के तहत अपराध दर्ज किया है.


फिल्मी स्टाइल से प्रदर्शन कर फैलाते रहे दहशत


रविवार की शाम करीब 6.45 से 7.30 बजे के बीच हथियारबंद बाईकर्स गैंग फिल्मी स्टाइल से खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दहशत फैलाता रहा. सत्तीपारा, पुराना बस स्टैंड की ओर से ब्रम्ह रोड होते संगम चौक के बीच इन बदमाशों ने दो से तीन बार चक्कर काटा इस दौरान बदमाश राहगीरों के साथ गालीगलौज भी करते रहे. इन बदमाशों के हाथों में हथियार देख शहरवासी दंग रह गए. युवकों के हाथ में लोहे की राड़, धारदार तब्बल, स्टील पाइप में बाइक का चैनस्पॉकेट वेल्डिंग करा भी हथियार बनाया गया था. हथियारबंद युवकों का यह गिरोह संगम चौक से दो भागों में बंट गायब हो गया. इस गिरोह में युवकों की आयु 17- 23 वर्ष के बीच रही होगी.


बदमाशों की पहचान कर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि अपराधियों, बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सीसीटीवी कैमरे से सफलता नहीं मिलने के स्थिति में पुलिस के द्वारा दूसरे माध्यम से बदमाशों की पहचान करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा लगातार गस्त किया जा रहा है. अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कढ़ी चावल खाते समय अचानक विधायक के रुक गए हाथ, 2 घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति को दिलवाया मकान और दुकान