Watch: तीन 'लेडी डॉन' ने बीच सड़क पर युवती को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
Ambikapur News: पीड़िता का कुछ दिन पहले तीनों लड़कियों से विवाद हुआ था. इधर पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ambikapur News: अम्बिकापुर में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए. संभाग मुख्यालय की सबसे व्यस्त सड़क पर युवतियों के बीच गैंगवार जैसे हालात देखने को मिले. स्कूटी पर सवार होकर आईं तीन-चार लेडी डॉन बीच सड़क पर आपस में भिड़ गईं और एक-दूसरे की लात घूसों से जमकर पिटाई की. महिलाओं के बीच होती इस मार पिटाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठ हो गई. लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर इस नजारे का लुत्फ उठाते दिखे. चूंकि लड़ाई महिलाओं के बीच थी इसलिए चाहकर भी पुरुष इस लड़ाई को रोक नहीं पाए.
अंबिकापुर के संगम चौक के पास का है मामला
मामला अम्बिकापुर शहर की संगम चौक के पास का है. यहां स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सामने तीन लड़किया एक अन्य लड़की पर हावी हो गईं. तीनों ने उस लड़की को जमकर पीटा. घटना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सूरजपुर जिले की रहने वाली सीमा साहू अम्बिकापुर की मनोकामना कपड़ा दुकान काम में काम करती हैं.
सीमा साहू इन तीनों लड़कियों के साथ एक कमरे में रहती थी लेकिन बीते दिनों सीमा साहू से किसी बात को लेकर इन तीनों लड़कियों का विवाद हो गया था, जिसके बाद सीमा साहू अंबिकापुर में किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गईं. आज ये तीनों लड़कियां अम्बिकापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर आईं(जहां सीमा काम करती है) और सीमा को बाहर बुलाया. जैसे ही सीमा दुकान से बाहर आई तीनों लड़कियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
#Chhattisgarh के #ambikapur में स्कूटी में आई तीन लेडी डॉन ने एक युवती को गिराकर लात घूसों से जमकर पिटाई की. क़रीब आधा घंटे तक चला झोंटा झोंटी और फायटिंग का अभ्यास .@gyanendrat1 @iampulkitmittal pic.twitter.com/rpvObWzCHp
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) November 30, 2022
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराया मामला
स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन ये लड़कियां फिर भी नहीं मानी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक ये तीनों लड़कियां वहां से फरार हो चुकी थीं. इधर पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी माखन गर्ग ने बताया कि तीन लड़कियां स्कूटी से आईं और फिर पीड़ित सीमा को दुकान से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें: Bhanupratappur Bypoll: बीजेपी प्रत्याशी पर सीएम बघेल का कटाक्ष, कहा- 'कांड' करने वालों को जवाब देने को तैयार है जनता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

