Bastar: गर्लफ्रेंड बात नहीं कर रही थी, सिरफिरा आशिक जंगल में ले गया, फोन कर पेट्रोल मंगाई और जला दिया
Chhattisgarh News: दोनों घायलों को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि युवती आग से करीब 30 फीसदी और युवक 20 फीसदी झुलसा गया है. पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है.
Bastar News: देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है, इसी बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी एक ऐसे ही सिरफिरे आशिक का मामला सामने आया है. युवक ने बात नहीं करने से नाराज होकर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और खुद भी आग में झुलस गया.
मामला बस्तर थाना क्षेत्र (Bastar Police Station) का है जहां मंगलवार देर शाम एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि वह उससे बात नहीं कर रही थी. इस दौरान वह खुद भी आज में झुलस गया. उसका हाथ व शरीर का कुछ हिस्सा आग से जल गया जिसके बाद दोनों घायलों को जगदलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक युवती करीब 30 फीसदी आग में झुलस गई है. वहीं युवक का हाथ और शरीर भी 20 फीसदी से ज्यादा आग में झुलस गया है.
युवती बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा
अस्पताल में भर्ती घायल युवती ने बताया कि वह केशलूर गांव की रहने वाली है और धरमपुरा के आदिवासी हॉस्टल में रहकर बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है जबकि आरोपी युवक बस्तर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. युवती ने बताया कि दोनों पहले एक साथ पढ़ाई करते थे और अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों में बातचीत शुरू हुई थी. कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद युवती ने अपने परिवार के अपने परिवार के डर से युवक से बात करना बंद कर दिया था.
जंगल में ले जाकर किया आग के हवाले
इसके बाद वह युवक उसे परेशान करने लगा. मंगलवार शाम युवक अपने दोस्त की मोटर साइकिल लेकर युवती से उसके हॉस्टल में मिलने पहुंचा और युवती को हॉस्टल से बाहर बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर अपने गांव बस्तर के एक जंगल में ले गया जहां दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद शुरू हो गया. इसके बाद युवक ने गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए अपने दोस्त को फोन करके उससे पेट्रोल मंगवाया.
पेट्रोल लाने के बाद युवक ने युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इस वारदात के दौरान युवक खुद भी आग में झुलस गया. कुछ देर बाद युवक ने अपने और युवती के शरीर में लगी आग को बुझाया और इसकी सूचना अपने के दोस्त को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दोस्त ने गांव वालों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्ज किया युवती का बयान
घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर थाना पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और युवती का बयान दर्ज किया. इसके बाद दोनों घायलों के परिजन को मामले की जानकारी दी गई. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि युवती आग से करीब 30 प्रतिशत झुलसी है और युवक भी 20 प्रतिशत आग में झुलसा है, फिलहाल दोनों घायलों को बर्न वार्ड में भर्ती करने के साथ ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इधर पुलिस बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है. युवक ने पुलिस को बताया कि खुद उसने युवती पर आग लगाकर उसे बुझाने की कोशिश की और अपने दोस्त को फोन लगाकर इस घटना की जानकारी दी. उसके दोस्त ने कुछ लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें:
Balrampur: खनिज विभाग के दफ्तर पर ED की दबिश से हड़कंप, अधिकारी को हिरासत में लिया