Chhattisgarh News: मनेन्द्रगढ़ में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को दिया जन्म, मां बेटियां चारों स्वस्थ्य
Chhattisgarh : मनेंद्रगढ़ में के सेमरिया गाँव की एक महिला ने तीन स्वस्थ्य बेटियों को जन्म दिया है. तीनों बेटियों की मां ने कहा है कि ये हमारे लिए भगवान का दिया हुआ वरदान है.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. जन्म लेने वाले तीनों नवजात बच्चियां हैं. ऐसा बहुत कम होता है की कोई महिला दो से अधिक बच्चों को जन्म दें. तीन बच्चों को जन्म देने वाली महिला केल्हारी ब्लाक के सेमरिया गांव की रहने वाली है. महिला को पहले शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां डाक्टरों के अभाव के कारण उसे निजी अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा. जहां महिला और तीनों बच्चियाँ स्वास्थ्य और सुरक्षित हैं.
स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं थे मौजूद
जिले के केल्हारी ब्लाक के एक छोटे से गांव सेमरिया की रहने वाली सुशीला ने तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल सुशीला को डिलेवरी पेन के कारण आनन फानन में केल्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन वहां उसकी डिलेवरी कराने वाला कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जिसके बाद सुशीला के परिजनों ने उसे डिलेवरी पेन में ही मनेन्द्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया. जहां की लेडी डॉक्टर मंजूलिका करन और डॉक्टर मरावी की टीम ने सुशीला की सफल डिलीवरी की. डिलीवरी के दौरान एक साथ जब तीन बच्चों ने जन्म लिया. तब डॉक्टर से लेकर सुनने वाले भी हैरान रह गए. क्योंकि तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां और तीनों बेटियां एकदम स्वास्थ्य हैं.
जानकारी और कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सरगुजा संभाग में पिछले सात सालो में एक साथ दो से अधिक बच्चों के जन्म लेने का ये सांतवा मामला है. इसमें सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एक साथ पांच बच्चों के जन्म लेने का मामला भी शामिल है.
'तीन बेटियां भगवान का वरदान'
आज के समय में भ्रूण परीक्षण और भ्रूण हत्या के मामले समय समय पर सुनने को मिलते रहते हैं. सरकारें भी इस तरह की हत्या और परीक्षण पर रोक लगाने के लिए इस प्रक्रिया को अपराध की श्रेणी में रखी हैं. लोग आज भी बच्चियों के जन्म को लेकर काफी चिंतित हो जाते हैं. ऐसे में तीन बच्चियों के जन्म वाली सुशीला ने तीन बेटियों के जन्म को सौभाग्य बताया है. सुशीला की सास का कहना है कि भगवान सबको तीन बेटियां एक साथ नहीं देते हैं. ये हमारे लिए भगवान का दिया हुआ वरदान है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: तीन चीतों की मौत के बाद अधिकारियों पर उठे सवाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?